बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न 

बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बहरौली मशरक में चला 12 दिवसीय प्रशिक्षण।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

14 सदस्यीय मिनी बालिका टीम बुधवार को हैदराबाद के लिए करेंगी प्रस्थान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

राष्ट्रीय मिनी बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चयनित बिहार राज्य मिनी बालिका हैंडबॉल टीम का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण के मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली में सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमे बिहार के कई जिलों से 15 चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

 

प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 10 खिलाड़ियों का चयन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के उपस्थिति में चयनकर्ता एवम प्रशिक्षक ने किया। जबकि तीन खिलाड़ी प्रतिक्षा सूची में रखे गए । चयनित बिहार मिनी बालिका टीम तेलंगाना के निजाम कॉलेज हैदराबाद में 26 से 29 सितम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना होगी ।

 

प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर शिविर संचालक मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह सारण हैंडबॉल के वरीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह , प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुश्री रेशमी प्रकाश , बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ,महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार , शिक्षक संतोष कुमार सिंह , उ उवि बहरौली पाण्डेय टोला के प्रधानाध्यापक दीनानाथ साह, शिविर प्रभारी प्रिंस मौनस , रामनरेश राम , रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह , आकाश कुमार , दीपशिखा कुमारी , सहित अन्य ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी।

ग्रामीण इलाके में बेहतर आवासन एवम प्रशिक्षण संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मुखिया अजीत सिंह एवम हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में पठन पाठन के साथ खेल गतिविधि में बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। मौके पर बिहार टीम के चयनित बालिका खिलाड़ियों को खेल पोशाक दिया गया।

मिनी बालिका बिहार टीम के प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार जबकि टीम मैनेजर दीपशिखा कुमारी (दोनो सारण) को बनाया गया है। वही खिलाड़ियों में सारण से खुशी कुमारी , गुड्डी कुमारी , नवादा से आकांक्षा कुमारी , पटना स्नेहा कुमारी, माहिका कुमारी, रागिनी कुमारी , पूर्वी चंपारण से इब्रा खातून , मुंगेर से आकृति कुमारी , प्रिंसी कुमारी , लखीसराय से गार्गी कनौजिया शामिल है।

यह भी पढ़े

बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस ने महज 05 घंटे के अंदर दम्पति हत्याकांड का  किया सफल उद्भेदनः 02 महिला सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद

वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे … 

भारत सरकार द्वारा ‘छठ’ को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास, कमिटी में मनोज भावुक शामिल

वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।

वाराणसी में शिकायत दर शिकायत के बाद बिजली बिल संशोधन करने के नाम पर अधिकारियों की सह पर बाबू लोग धन उगाही करने में मशगूल हैं

सिधवलिया की खबरें :  बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!