Headlines

श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग : नीतेश

श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग : नीतेश

– मजदूर दिवस पर कुशल युवा प्रोग्राम के बच्चों ने निकाली रैली
– मजदूरों, गरीबों के बच्चों को केवाईपी कोर्स कराने का लिया संकल्प

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के चांडी बाजार स्थित अर्जुन फाउंडेशन के तत्वावधान में बिहार सरकार के कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में शामिल बच्चों ने राज्य सरकार की ओर से मजदूरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के समर्थन में नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक नीतेश कुमार ने कहा कि श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग रहा है। मजदूर दिवस के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के साथ उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी देंगे ताकि वे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों और मजदूरों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी) वरदान साबित हो रहा है। यहां से मुफ्त शिक्षा हासिल कर कई संस्थाओं और कार्यालयों में नौकरी कर रहे है।

चांडी बाजार स्थित राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम में अबतक हजारों बच्चों ने प्रशिक्षण लिया है और उन्हें रोजगार भी मिला है।

नितेश ने बताया कि हमारे यहां मुफ्त में दसवीं, 12वीं पास बच्चों को कंप्यूटर टाइपिंग, अंग्रेजी बोलना एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद बच्चों को जॉब मिलना बहुत आसान हो जाता है। वहीं संस्था की विपुल सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां सभी वर्ग के छात्र- छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस अवसर पर आशिफ़ा इमाम, मनीषा गुप्ता, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, मुस्कान गुप्ता, दीपक सिन्हा जुबैर आलम,सुरेंद्र पंडित, सोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी,फूलतारा, अम्बिया, नेहा,नबी, मनोज साव, राजू कुमार सहित काफी संख्या में मौजूद बच्चों ने सभी मजदूरों और गरीबों के बच्चों को केवाईपी कोर्स कराकर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।

नीतेश ने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर निकली इस रैली का उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों और उनके योगदान को सम्मानित करना था, क्योंकि आज का दिन मजदूरों के अधिकारों और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन को और अधिक सार्थक बनाने के लिए ही अर्जुन फाउंडेशन की ओर से रैली का आयोजन किया, जिसमें मजदूरों की आवाज को बुलंद करने और उनके प्रति समाज की जिम्मेदारी को बताया गया।

रैली में शामिल बच्चों ने मजदूरों के प्रति समर्थन और सम्मान व्यक्त किया और भविष्य में भी उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते रहने का प्रण लिया।

यह भी पढ़े

जाति जनगणना अब क्यों जरूरी है ?

चर्चित IAS ऑफिसर अशोक खेमका हो गये सेवा निवृत

पहलगाम आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती बनी हिंदू, इस्लाम छोड़ने की बताई वजह

मायावती ने कहा-सभी मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाएं

ब्यूटीफुल मामी पर हैंडसम भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया खात्मा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!