स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रही बहालियां, आशा – ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह:मंगल पांडेय

स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रही बहालियां, आशा – ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह:मंगल पांडेय

मां और नवजात की देखभाल के लिए बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से मजबूत हो रही हैं

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राज्य के 15 अनुमंडलों में एक साथ एमएनसीयू और सोनपुर में 70 बेड का प्रीफैब हॉस्पिटल उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने सोमवार को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में 20 बेड वाले मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) और 70 बेड के प्रीफैब फील्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के 15 अन्य अनुमंडल अस्पतालों में भी एक साथ एमएनसीयू का उद्घाटन किया।

 

इस पूरी परियोजना पर कुल 17 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च हुआ है, जिसमें सोनपुर अस्पताल में ही 8.66 करोड़ रुपये की लागत से दो आधुनिक स्वास्थ्य इकाइयों का निर्माण हुआ है। राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए पिछले दो महीनों में 10 हजार नियुक्तियां की गई हैं और अगले दो महीने में 20 हजार नियुक्तियां और की जाएंगी। अगस्त महीने में ही 7000 नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। यह नियुक्तियां चिकित्सकों, नर्सों, जीएनएम,सीएचओ और पारा-मेडिकल स्टॉफ की होंगी।

 

श्री पांडेय ने कहा कि “स्वस्थ मां और नवजात ही राष्ट्र की सबसे बड़ी संपत्ति हैं।” उन्होंने बताया कि यह एमएनसीयू यूनिट 20 बेड की है और इसकी खास बात यह है कि इसमें मां और नवजात को एक साथ रखने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बेहतर देखभाल और मातृत्व संबंधी संतोषजनक माहौल सुनिश्चित होता है। इसी सोच के साथ ‘एक राष्ट्र, एक मिशन – स्वस्थ नारी, समृद्ध वतन’ के संकल्प पर कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है।

 

2009 में जहां सिर्फ 12 बेड के साथ वैशाली सदर अस्पताल में एसएनसीयू की शुरुआत हुई थी, वहीं आज पूरे राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 1121 बेड तक पहुंच चुकी है। इसका सीधा लाभ यह हुआ है कि बिहार में नवजात मृत्यु दर प्रति 1000 जन्म पर 52 से घटकर अब 26 हो गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत के बराबर है। उन्होंने कहा कि आशा – ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। अब आशा दीदीयों को 1 हजार की जगह 3 हजार एवं ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 की जगह 600 मिलेगी। जिससे उनका उत्साह बढ़ा है।

 

श्री पांडेय ने कहा कि आज उद्घाटन किए गए सभी 15 एमएनसीयू यूनिट्स का लाभ औरड़िया के भरमेश्वरगंज, भागलपुर के नौगछिया, बक्सर के इमराव, गया के शेरघाटी, गोपालगंज के हथुआ, कटिहार के बारसोई, मुंगेर के तारापुर, लालगंज, राजगीर, खगौल, बाढ़, बनमखी (पूर्णिया), दलसिंहसराय, रोसड़ा (समस्तीपुर), बगहा (प. चंपारण) और सोनपुर (सारण) की जनता को मिलेगा। इसके साथ ही 70 बेड वाले प्रीफैब अस्पताल का निर्माण 7.5 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जिससे सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापकता और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।

 

“स्वास्थ्य सेवाएं अब केवल पटना तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि अब सोनपुर जैसे क्षेत्र में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह इस क्षेत्र की भविष्य की विकास भूमिका को दर्शाता है।” कार्यक्रम में विधायक डा० रामानुज प्रसाद विधायक सोनपुर, ई सच्चिदानंद राय विधान पार्षद, श्री रणजीत सिंह, श्री विनय सिंह, पूर्व विधायक, श्री सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, डॉ सागर दुलाल सिंह, डॉ. एस.डी. सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम छात्राएं, सामाजिक संगठन और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

भेल्‍दी की खबरें :  पानी भरे गड्ढे में पलटी ओवरलोड ट्रक

अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड

सिसवन की खबरें  –  9 अगस्‍त से शुरू होगा बखरी में दो दिवसीय संत सम्‍मेलन, तैयारी जोरों पर

मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा

बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला

सावन के आखिरी सोमवारी को पटना में बड़ी कार्रवाई, रेल पुलिस ने 7 अंतरजिला गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार, श्रद्धालुओं के साथ कर रहे थे कांड

वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार

बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!