सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, खलिहान में बदमाशों ने मारी गोली

सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, खलिहान में बदमाशों ने मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के सहरसा में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. जहां चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द गांव में देर शाम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों नेरिटायर्ड शिक्षक व पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह (62) की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या: दरअसल, साम्हरखुर्द गांव में मंगलवार देर शाम विजय सिंह अपने खलिहान में मक्का की फसल की देखरेख कर रहे थे.

 

इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत के उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.बदमाशों ने मारी गोली: स्थानीय लोग उन्हें तुरंत खगड़िया जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस और सिमरी बख्तियारपुर के प्रभारी एसडीपीओ मो. सुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.पुलिस कर रही छापेमारी: प्रभारी एसडीपीओ मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है.

 

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए सुराग तलाश रही है.मामले की गहन जांच की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.मो. सुजाउद्दीन, प्रभारी एसडीपीओ गांव में पुलिस तैनात:उधर घटना के बाद साम्हरखुर्द और आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल है.

 

ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: बता दे कि विजय सिंह (62) रिटायर्ड शिक्षक और साम्हरखुर्द के पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे. वे क्षेत्र में प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे. उनकी हत्या से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़े

सरकारी शिक्षक से लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण  ने जनताबाजार थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश 

गया जी  में नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वाले 4 कुख्यात गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  वार्ड पार्षद से रंगदारी मांगने का विरोध करने पर मारपीट में 4 घायल

बच्चें मां-बाप व गुरू का सदैव सम्मान करें:चित्राली उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!