मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की। इस दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीडीओ अमनौर, परसा और मकेर, अंचलाधिकारी अमनौर, मकेर और परसा सहित सभी पर्यवेक्षक और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एक-एक बूथ का आंकड़ा देखा गया और फार्म वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की गई। पदाधिकारियों ने आशा, जीविका विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविकाओं को इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया। साथ ही, तय समय में कार्य पूरा करने और इसमें तेजी लाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा*: एक-एक बूथ का आंकड़ा देखा गया और फार्म वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
– तेजी लाने का निर्देश: पदाधिकारियों ने इस कार्य में तेजी लाने और समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिया।
– सहयोग की अपील: आशा, जीविका विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविकाओं को इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करना है, जिससे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें ।
यह भी पढ़े
अमनौर बाजार के एसबीआई के ए टी एम मसीन को गैस कट्टर से काटकर चोर छह लाख छियासठ हजार एक सौ रुपया उड़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार में श्रावणी मेला प्रारंभ
चुनाव आयोग को बेलगाम ताकत नहीं दे सकते- पूर्व CJI चंद्रचूड़
मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी
रघुनाथपुर : 16वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए केदारनाथ प्रसाद, तैल चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित