राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
*राजद नेत्री डॉ शाईका नाज के नेतृत्व में हुआ 150 मरीजों का इलाज, दवाएं वितरित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
राजद के पूर्व सांसद स्व डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर जिले बड़हरिया प्रखंड की तेतहली पंचायत के हरपुर गांव में राजद के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राजद नेत्री सह चिकित्सक डॉ शाईका नाज और समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 150 लोगों का इलाज किया गया। इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
साथ ही,उनके बीच आवश्यक दवाओं का मुफ्त में वितरण किया। इस मौके पर राजद नेत्री डॉ शाईका नाज ने कहा कि पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन को विकास कार्यों के लिए सीवान सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि राजद परिवार ने उनकी पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों और समाज के कमजोर वर्ग की सेवा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस सेवा कार्य के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना ही स्व डॉ मो शहाबुद्दीन साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मौके पर डॉ अशरफ अली ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में खांसी,बुखार, पेटदर्द,देह दर्द, मिचली आदि से प्रभावित रोगियों का इलाज किया गया।
इस मौके पर राजद नेत्री डॉ शाईका नाज,डॉ अशरफ अली, राजद नेता अधिवक्ता मो जलालुद्दीन, प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव, मौलाना अलियास, भुट्टू अली, बशीर अहमद उर्फ लाल बाबू, मो मंसूर आलम, अली असगर, नौशाद अली, विजय राम,रघुवीर राम, प्रह्लाद प्रसाद, धर्मेंद कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे। वहीं चिकित्सा शिविर को संपन्न कराने में डॉ रुस्तम अली,लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार, मो शहाबुद्दीन, टुनटुन यादव, आमिर आजम, मो साजिद सहित गरीब हॉस्पिटल, बड़हरिया के सभी स्टाफ मौजूद थे।