होली मिलन समारोह के बहाने राजद कार्यकर्ता हुए एक जुट

होली मिलन समारोह के बहाने राजद कार्यकर्ता हुए एक जुट
होली आपसी प्रेम भाई चारा और सौहार्द का त्‍यौहार है

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत स्थित पैगा बाजार के पास आर जे डी कार्यकर्ताओ द्वारा भब्य रूप से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।समारोह में पार्टी के कई बरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि शामिल हुए।राजद के बरिष्ठ नेता भावी बिधान सभा प्रत्यासी डॉ अरुण अपने सैकड़ो समर्थकों के जलसा लिए कार्यक्रम स्थल पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेता डॉ अरुण कुमार पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व मुखिया रमेश राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।समारोह की शुरुआत पारम्परिक होली गीत गायन से हुआ।समर्थकों ने जमकर फगुआ के गीतों का आनन्द लिया।कार्यकर्ता एक दूसरे को अविर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिए।सभी को डॉ अरुण ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

 

डॉ अरुण ने कहा होली आपसी प्रेम भाई चारा और सौहार्द का त्यव्हार है।समाज मे एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देध्य से यह किया गया।हमलोग बटने वाले नही भाजाप बाटना चाहती है।भाजपा समाज को खंडित कर सत्ता पाना चाहती है।उसे प्रेम सौहार्द से नफरत है।कभी धर्म के नाम पर तो कभी ह्निदु मुस्लिम कभी जाती के नाम पर हमेशा दंगा कराते रहती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।

 

इस मौके पर जिला पार्षद आलोक राय पूर्व मुखिया लाल बाबू राय,संतोष राय राहुल राय पूर्व मुखिया रमेश राय कमलेश यादव प्रदेश महा साचिव मनोज राय शैलेश राय राय, देवेंद्र शर्मा,मुन्ना बैठा कृष्णा राय,मिटू राय, पप्पू यादव,वीडियो शर्मा कृष्णा यादव,सुमित यादव, सुनील यादव, दरोगा राय पूर्व मुखिया बिजय मांझी सुमित राय समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता कुरुक्षेत्र पहुंचे, सभी धर्मप्रेमियों को 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में भाग लेने का किया आह्वान

बदलते मौसम में सेहत का ख्याल जरूरी : डॉ. आशीष अनेजा

चेयर कर रही चिलिंग प्लांट का काम,विधान सभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से किया अनुशासन बनाए रखने का आह्वान

रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद हो गए पूर्व छात्र नेता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!