मोतीहारी में फाइनेंस कंपनी से लूट का खुलासा:तीन बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार,न्यायिक हिरासत में भेजे गए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतीहारी में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन के नेतृत्व में राजपुर तेतरिया पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हथियार और लूट का सामान बरामद हुआ है।ये बदमाश 29 जुलाई 2025 को भारत फाइनेंस की मधुबन शाखा से 79,180 रुपए की लूट में शामिल थे।
इस दौरान वे पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल और टैब भी लूट ले गए थे,शुक्रवार को पकड़ीदयाल डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक पैनकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।गिरफ्तार आरोपियों में राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेवा गांव निवासी भूषण कुमार है।
साथ ही राजपुर गांव के अभिषेक कुमार और दीपक कुमार को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस घटना के बाद से लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सफलता मिली। डीएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़े
श्रीकृष्ण हमारे समाज में प्रेम की प्रतिमूर्ति है
बिहार: अग्रणी प्रदेश से पिछड़ा राज्य बनने की गाथा
भारत में आ रहे घुसपैठिए और हमारी सरकार
रूस का पलड़ा ट्रंप के सामने भारी था,कैसे?
ट्रम्प–पुतिन वार्ता और भारत का हित
शोले@50: सिनेमा का जादू,’शोले’ आज भी जीवंत है