रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रोटरी ऐवम रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा आज दिनांक 25 मई 2025 को खाजेकला घाट, पटना सिटी में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से लगाया गया, जिसमें 125 से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स ने भाग लिया। शिविर में प्रतिभागियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच की गई, साथ ही उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।

रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की यह पहल भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है। वहीं चेयरमैन राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने बताया की आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं। ऐसे में इस तरह के शिविर समाज को न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि समय रहते संभावित बीमारियों की पहचान कर उन्हें रोकने में भी सहायक होते हैं।

पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर प्रीत ने बताया कि इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि रोटरी और रोट्रेक्ट समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं। भविष्य में भी रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी इसी तरह समाजहित में कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम में रोटरी पटना सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रो बिनोद मिश्रा, सचिव विष्णु झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रव्यांशु प्रीत, पूर्व अध्यक्ष रो रवि शंकर प्रीत, रो बिजय कुमार यादव, रो शिशिर कुमार, रो कृष्ण कुमार यादव, रो अमित आनंद, रो बिमल प्रकाश, रो कवि सैनी, रो राजदीप मेहता, रो सविता प्रीत, रो विजय कुमार, सुजीत कसेरा, पिंकु कुमार, शत्रुघ्न कुमार, रोट्रेक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष रो विशाल कुमार आर्य, आगामी सत्र के अध्यक्ष सह संयोजक रो राहुल राज सिंह, रो मनजीत राज, रो शुभांगिनी गुप्ता, रो हर्ष राज, धीरज कुमार, रवि कुमार,हर्षिता रस्तोगी, हरि ओम दिनकर, विक्की साह सहित कई गरिमामयी सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

यह भी पढ़े

भर ले उड़ान सीजन 9 समर कैंप का भव्य उद्घाटन समारोह

 सिधवलिया की खबरें : दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच व्यक्ति घायल

भारतीय जनता पार्टी अमनौर दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक में सगठन की मजबूती पर चर्चा

अमनौर में पाँच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों में करोड़ों की चोरी

मॉडल सदर अस्पताल सीवान में संचालित एसएनसीयू कमजोर नवजात शिशुओं के इलाज में किसी वरदान से कम नहीं

“शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना” नामक पुस्तक का बिहार खेल विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ विमोचन:

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!