मोबाइल चोरी कर ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने दबोचा

मोबाइल चोरी कर ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पूर्वी चंपारण के यात्री का शातिर ने स्लीपर बोगी से किया था मोबाइल चोरी – आरपीएफ ने तफ्तीश के बाद शातिर को रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंपा,मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत स्टेशन चलती मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने करीब पांच सौ मीटर दूर खदेड़कर दबोच लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया।

 

पूछताछ में शातिर ने एक मोबाइल खुद का और दूसरा मोबाइल 15227 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी के एक यात्री का बताया। छानबीन के बाद चोरी की गयी मोबाइल पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर के राजू कुमार का निकला।

 

इसके बाद इसकी जानकारी नारायणपुर आरपीएफ ने मोबाइल धारक को भी दी। साथ ही पकड़े गये शातिर के खिलाफ मुजफ्फरपुर रेल थाना में एफआइआर दर्ज करायी। इसमें गिरफ्तार शातिर बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर निवासी प्रेम कुमार को आरोपित किया है।

 

नारायणपुर अनंत के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन पासिंग और पेट्रोलिंग में तैनात जमादार जयजय राम सिंह व सिपाही राकेश कुमार सिंह शतिर को प्रेम कुमार को खदेड़कर पकड़ा। वह चलती ट्रेन से कूदकर भाग रहा था। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपित को रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया है। ये पहले भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़े

 सारण पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो  वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पटना के बिहटा में 4 घंटे चली मुठभेड़; 36 राउंड फायरिंग, AK-47 के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

जमुई में लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लालू यादव ने नवीं फेल अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि इंटर, बीए पास दूसरे स्टेट में फैक्टरी में नौकरी करने जाते हैं : प्रशांत किशोर

धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

हरितालिका (तीज) व्रत 26 अगस्त को, जाने कैसे करें पूजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!