छपरा सदर अस्‍पताल में बेहतर सुविधाओं के साथ आरटीपीसीआर सेंटर एवं ऑक्सीजन प्लांट जल्द होगा शुरू, तैयारी हो चुकी है पूरी

 

छपरा सदर अस्‍पताल में बेहतर सुविधाओं के साथ आरटीपीसीआर सेंटर एवं ऑक्सीजन प्लांट जल्द होगा शुरू, तैयारी हो चुकी है पूरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

छपरा सदर अस्पताल मरीजों के साथ-साथ अटेंडेंट को भी बेहतर सुविधा दे रहा है – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

महाराजगंज   सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार के साथ संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के सभी आइसोलेशन वार्ड, कोविड-19 सेंटर, सामुदायिक किचन सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापित होने वाली भूमि तथा वेंटीलेटर की व्यवस्था की आइसोलेशन वार्डों एवं सामुदायिक किचन, भोजन बनाने का स्थान का भी निरीक्षण किया। पर्याप्त मात्रा में कितने ऑक्सीजन अभी तक उपलब्ध हैं बेड की क्या स्थिति है तथा भर्ती मरीजों के साथ साथ-साथ अटेंडेंटो से भी बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया, तत्पश्चात सिविल सर्जन कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि आज के समय में छपरा सदर अस्पताल सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। जितने ऑक्सीजन अभी मरीजों को लगे हुए हैं उसके अलावा 50 सिलेंडर रिजर्व में में रखे हुए है।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छपरा में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है भूमि देखी जा चुकी है जो सदर अस्पताल परिसर में ही है। बहुत जल्द से जल्द इसका कार्य आरंभ हो जाएगा। इसकी बात प्रधान सचिव से हो चुकी है तथा स्वास्थ्य मंत्री से भी बात हुई है। अगर जरूरत पड़ी तो सारण के लोगों के लिए मैं मुख्यमंत्री से भी बात करने से पीछे नहीं हटूंगा। हर हाल में सारण के लोगों के जीवन को बचाना हीं मेरा लक्ष्य है।

सदर अस्पताल में एंबुलेंस भी पर्याप्त मात्रा में है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है। मरीजों के साथ साथ उनके साथ आने वाले अटेंडेड अभिभावकों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है। बहुत जल्द छपरा सारण सदर हॉस्पिटल अपने आप में बिहार का सबसे सुसज्जित अस्पताल होगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना का टेस्ट भी कराए, कोरोना का इलाज भी कराएं, एवं उन्होंने टीकाकरण पर भी जोर देते हुए कहा कि हर आदमी टीका अवश्य ले। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि वह लगातार सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर मरीजों एवं अस्पतालों की स्थिति का जायजा समय-समय पर ले रहे है।

सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है। 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो चुका है। आरटीपीसीआर मशीन आने की बात हो चुकी है। अब जाँच यही होगा और जल्द से जल्द यहीं से रिपोर्ट भी मिल जाएगा। मरीजों को परेशानी नहीं होगी। सदर अस्पताल के विषय में लगातार प्रत्येक दिन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से हमारे अस्पताल के डॉक्टर और स्वयं मैं भी वार्तालाप कर रहा हूँ और अधिक व्यवस्थित व्यवस्था हो लोगों को सुविधा मिले इसके लिए सांसद रात दिन हम लोग के साथ लगे हुए हैं और भाजपा जिला अध्यक्ष भी समय-समय पर आकर अस्पताल की स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं।

आज के पत्रकार वार्ता में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, बलवंत सिंह, चरणदास, डॉ के एम दुबे, राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार तथा कोविड-19 के इंचार्ज सदर अस्पताल इत्यादि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

 सीवान में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर मियां को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

 करें अंजीर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

मामा ने चिकेन बताया बेस्वाद तो भांजे ने कर दी निर्मम हत्या, पढ़े क्या है मामला 

मुनक्का खाने का गुण  जान रह जायेंगे दंग 

दूल्हन लाने निकले दूल्हे ने लॉकडाउन तोड़ना पड़ गया महंगा, पढ़े क्या हुआ

शादी के दौरान बड़ा हादसाः छज्जा गिरने से तीन की मौत, 30 जख्मी

Leave a Reply

error: Content is protected !!