कटिहार में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, मारपीट में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के टी.वी. सेंटर मोहल्ला में रविवार (10 अगस्त 2025) को धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगते ही माहौल गरमा गया। आरोप है कि कुछ लोग इलाके में धर्मांतरण की प्रक्रिया चला रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस सक्रिय हो गई और जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के लिए लोग थाने लाए गए जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कुछ लोगों को पूछताछ हेतु थाने बुलाया है।
फिलहाल, पुलिस आरोपों की तथ्यात्मक जांच कर रही है। आरोप लगाने वालों पर भी मारपीट का मामला, मामला यहीं नहीं रुका। जांच में सामने आया कि आरोप लगाने वाले पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट भी की, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का रुख,कटिहार पुलिस का कहना है कि मामले के दोनों पहलुओं — धर्मांतरण के आरोप और मारपीट — की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखें।
यह भी पढ़े
गिरफ्तार अपराधियों को बिहार की पुलिस भी लेगी रिमांड पर, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का है वांछित
बहुला व्रत एवं भाद्रपद श्रीगणेश चतुर्थी व्रत कल, चन्द्रमा उदय रात्रि 8:37 बजे।
श्रीकृष्ण बाल मेला में राधा-कृष्ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा