रूस अमेरिका से बहुत बड़ा बदला लेने का मन बना चुका है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जो अमेरिका पिछले कुछ दिनों से वेनेजुएला के खिलाफ हरकतें कर रहा था कुछ वैसी हरकतें उसने अब रूस के साथ भी करनी शुरू कर दी है जो आग से खेलने जैसा है। आपने देखा होगा कि अमेरिकी सेना ने कैसे वेनेजुएला के कई तेल टैंकरों पर हमला करते हुए उन पर कब्जा कर लिया था।
लेकिन अब उसने रूस के तेल टैंकरों पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है। दरअसल हुआ यूं कि रूस का तेल टैंकर बेला वन वेनेजुला से रूस जा रहा था। जैसे ही यह भनक लगी कि अमेरिकी सेना इस पर कब्जा कर सकती है तो इस तेल टैंकर की सुरक्षा के लिए रूस ने अटलांटिक महासागर में सबमरीन तैनात कर दी।
लेकिन रूस की पनडुब्बी चक्कर काटती रही और अचानक अमेरिकी नेवी हेलीकॉप्टर लेकर तेल टैंकर पर टूट पड़ीअमेरिकी नेवी के जवान रस्सी से एकएक करके तेल टैंकर पर उतरते रहे और फिर इस पर कब्जा कर लियाअमेरिका की इस दादागिरी वाली कारवाही पर अब रूस भड़क उठा है और ऐसा ऐलान कर दिया है कि जिसके बाद लग रहा है कि रूस अमेरिका से बहुत बड़ा बदला लेने का मन बना चुका है जो तीसरा विश्व युद्ध छेड़ दे जैसा हो सकता है।
पुतिन के करीबी ने अब अमेरिका को परमाणु बम गिराने की धमकी दे दी है। रूसी सांसद अलेक्सी जुरालेव ने कहा है कि अब अमेरिका खुद को सभी कानूनों से ऊपर समझने लगा है। अगर वह इस तरह की कारवाई रखता है तो इसका जवाब सैन्य स्तर पर भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमें मजबूती और तेजी से जवाब देना होगा। हमारा मिलिट्री सिद्धांत तो ऐसे हमलों के जवाब में न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल की भी बात करता है। यानी कि तेल टैंकर की ज्ती से शुरू हुआ तनाव अब परमाणु जंग के मुहाने पर पहुंच गया है जो दुनिया में एक नई तबाही ला सकता है।
खुद को शांतिदूत समझने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया भर में तनाव बढ़ा रहे हैं। वेनेजुला पर हमला करके ट्रंप सोच रहे हैं कि वो किसी को भी घुटनों पर ला देंगे। मगर वो भूल गए हैं कि जिससे अब पंगा लेने जा रहे हैं वो रूस दुनिया की एक बहुत बड़ी परमाणु महाशक्ति है जो अमेरिका को पल भर में तबाह कर सकती है। इसलिए ट्रंप ने रूस के तेल टैंकर पर कब्जा कराकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।

