सहरसा लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा: ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, लूटी गई राशि के साथ 3 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहां पिकअप चालक के साथ हुई लूटपाट मामले का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है। वहीं पुलिस ने लुट की राशि भी बरामद कर ली है और लूटकांड में शामिल तीन अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है,दरअसल बीते कल पतरघट थानान्तर्गत ग्राम धबौली के पास एक पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दिपक मेहता, पे० सुधीर मेहता, एवं लेवर मिथलेश कुमार पे० – जयप्रकाश यादव दोनों थाना बिहारीगंज, जिला – मधेपुरा को एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर उन दोनों से करीब 9,10,000 /- रूपये, मोबाईल एवं गाड़ी के कागजात लूट ली गई थी एवं लूट के क्रम में अपराधियों द्वारा चालक प्रदीप कुमार उर्फ दिपक मेहता को हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया गया था।
उक्त अपराधकर्मियों के अन्य सहयोगियों के द्वारा एक आल्टो कार से लूटा हुआ सारा रूपया मोबाईल एवं गाड़ी के कागजात को लेकर वहां से सभी फरार हो गये। कांड के सफल उद्भेदन, बरामदगी एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस दौरान घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी किया गया।
जख्मी प्रदीप कुमार उर्फ दिपक मेहता को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा भेजा गया। इस संबंध वादी विशाल कुमार के आवेदन के आधार पर पतरघट थाना कांड दर्ज किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं घटनास्थल से बिहारीगंज जाने वाले रास्ते में लगे विभिन्न सी०सी०टी०वी० फुटेज की जाँच की गई एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त ऑल्टो कार की गहन खोजबीन की गई। इसी क्रम में बिहारीगंज से उक्त ऑल्टो कार को बरामद किया गया।फिर गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 6,63,000/- रूपया, घटना में प्रयुक्त कार एवं लूट की राशि से खरीदा गया लैपटॉप (जिसकी कुल कीमत 45, 000/-रू०) बरामद किया गया। अनुसंधान एवं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि इस कांड के वादी के पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दिपक मेहता ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर इस घटना को अंजाम दिया। उक्त पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दिपक मेहता का जख्मी अवस्था में मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में पुलिस की निगरानी में ईलाज चल रहा है।
घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्थानीय थाना से सम्पर्क कर इन सभी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी में मधेपुरा, बिहारीगंज निवासी बबलू कुमार, नीतीश कुमार और पूर्णिया, बड़हरा कोठी निवासी गौरव कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़े
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..