तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

साहेब बाबा धाम ग्यासपुर द्वारा तीर्थ राज प्रयाग में लगाए गए सेवा शिविर की ओर से रविवार को संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में सैकड़ों साधु संत शामिल हुए, जिसका नेतृत्व साहेब बाबा धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर देवेन्द्र दास जी महाराज ने किया।
पदयात्रा में शामिल संतों ने प्रयागराज स्थित सभी आश्रमों में जाकर संतों को पुष्प अर्पित किया और फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जगतजननी धाम के पीठाधीश्वर पंडित रामपूजन तिवारी, राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्मगुरु क्रांतिकारी नागा बाबा, अशोक दास जी महाराज, ब्रजेश दास जी महाराज सहित अन्य संत मौजूद थे।
यह पदयात्रा संतों के बीच एकता और आपसी प्रेम की भावना को प्रदर्शित करती है। संतों ने एक दूसरे को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और समाज में शांति और सद्भावना की प्रार्थना की।
यह भी पढ़े
कौन है शंभू गर्ल्स हॉस्टल का मालिक मनीष?

