करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल

करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से नौ दिसंबर, 2020 को हुई करोड़ों की लूट में पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। वारदात को अंजाम देकर हैदराबाद भागे चंदन राय उर्फ करण राय की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। वह समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गाछी टोला निवासी है। समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान चंदन को दबेाच लिया।

लूट के हिस्‍से में मिला था 250 ग्राम सोना
थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ चल रही है। फिलहाल उसके पास से ऐसा कुछ तो बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, उसने स्वीकार किया कि लूटकांड में उसे मात्र 250 ग्राम सोना हिस्से में मिला था।जब बेचने गए तो बताया गया यह सात लाख रुपये का है। मगर माल चोरी-डकैती का है, इसलिए मात्र तीन लाख रुपये दिया जाएगा। शेष चार लाख रुपये कमीशन में कट जाएगा। थक-हार कर तीन लाख रुपये लेकर हैदराबाद भाग गए।इससे पूर्व 22 मार्च 2023 को बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के मियांचक निवासी (स्थायी पता- खगड़िया जिले के पउरा) ललन साह को बेगूसराय जिले के बखरी थानाक्षेत्र के बागवन गांव में गिरफ्तार किया गया था। ललन बेगूसराय के सोनारपट्टी में मां शारदे नामक ज्वेलरी दुकान चलाता था। अबतक 49 आरोप‍ित किए गए गिरफ्तार

थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में 49 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 35 आरोपितों को दरभंगा के मामले में न्यायिक हिरासत में दरभंगा जेल भेज गया है। शेष को वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर आदि जिले की पुलिस को सौंप दिया गया।ललन साह की गिरफ्तारी से पूर्व सात जून 2022 को समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा निवास आशुतोष उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस अब तक लूट के दो किलो 759 ग्राम सोना सहित हीरा के 72 जेवरात और 30 लाख 89 हजार रुपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि, लक्ष्मण यादव, बमबम, विलेन समेत आधा दर्जन शातिरों की गिरफ्तारी चुनौती बनी है।

यह भी पढ़े

पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद

मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न

बहादुरपुर के सीएसपी संचालक से रास्ते में हुई लूट के बाद दहशत, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर

आज नहीं तो कल होगा, जनता की सहयोग से ही समस्या का हल होगा!

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के क्या कारण है?

क्या मानवाधिकार दिवस मनाने की सार्थकता सफल होगी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!