समस्तीपुर: विशेष वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पाँच अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर: विशेष वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पाँच अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में काण्डों में वांछित फ़रार सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्‌तारी को लेकर छापामारी वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष सरायरंजन रवि कांत व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ समय करीब 18.30 बजे ग्राम-विशनपुर युसूफ एनएच-322 नट बाबा स्थान के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसीदौरान में दो मोटर साईकिल पर सवार पाँच युवकों को भागने के क्रम में पकड़ा गया।पकड़ाये अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, लूट की मोटर साईकिल, मोबाईल फोन आदि सामान बरामद हुआ है, जिस संबंध में सरायरंजन थाना कांड संख्या-346/2023 दिनांक-15.12.2023 धारा-414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है।

जाँच करने पर पाया गया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से बरामद मोटर साईकिल एवं मोबाईल में से एक मोबाईल सरायरंजन थाना कांड संख्या-325/2023 दिनांक-18.11.2023 धारा-392 भादवि में लूटा गया मोबाईल है एवं एक मोटर साईकिल, एक मोबाईल सरायरंजन थाना कांड संख्या-336/2023 दिनांक-03.12.2023 धारा-392 भादवि में लूटा गया मोटर साईकिल एवं मोबाईल है। एक मोबाईल बेगूसराय जिलान्तर्गत मंसुरचक थाना अन्तर्गत लूट चोरी गयी मोबाईल है, जो बरामद हुआ है।

गिरफ्‌तार अपराधकर्मी की पहचान,मो० अरमान उर्फ सम्स तवरेज पिता-मो० परवेज मो० अजमत पिता-मो० परवेज मो० सोनु पिता-मो० दिलजान मो० सफुद्दीन पिता-मो० जौकी,मो० ओसामुद्दीन पिता-मो० परवेज सभी साकिन-चॉदचौर रहिम टोल थाना-उजियारपुर,अपराधकर्मी के पास से बरामद सामान एक देशी कट्टा जिन्दा गोली-मोटर साईकिल-मोबाईल-आदि बरामद किया गया है!

 

यह भी पढ़े

 

बिहार के गोपालगंज में पांच दिनों से लापता पुजारी का मिला शव, भीड़ ने, पुलिस पर किया पथराव

आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई उच्च स्तरीय बैठक

पांच सौ छिहत्तर फ्रूटी शराब के साथ पुलिस एक धंधेबाज को धर दबोचा

बैगलेस डे के तहत बिना बैग के बच्चे पहुंचे स्कूल,की खूब मस्ती

ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग लगने से बदलेगी गांवों की तस्वीर- अवधबिहारी चौधरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!