बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ. आग मंगलवार को बांका जिला के सुईया थाना और जमुई जिला के झाझा थाना के बॉर्डर पर स्थित पेशराहा गांव में झाझा पुलिस टीम पर अवैध बालू माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हमला कर दिया गया. पुलिस और बालू माफियाओं के बीच हुई झड़प में एक युवक के पैर में गोली लगी है.जख्मी युवक बांका रेफर जख्मी युवक का नाम पिंटू यादव (37 साल) है जो कि भुसी थाना सुईया बताया गया है. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है.
घटना की सूचना पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और सुईया थाना के अवर निरीक्षक आकाश कुमार दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे.एसडीपीओ ने की गहन पूछताछ झड़प में जख्मी युवक पिंटू यादव से एसडीपीओ ने गहन पूछताछ की. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि सुईया और झाझा थाना के सीमावर्ती इलाके में झाझा पुलिस टीम और बालू माफियाओं के बीच झड़प हुई है.
अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर झाझा पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जंगली क्षेत्र से गुजरने के दौरान सुईया थाना क्षेत्र में झाझा पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लगने की बात उजागर हुई है.आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस झाझा थाना की पुलिस द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जख्मी युवक और ग्रामीणों का पक्ष था कि क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की खबर के बीच सिविल ड्रेस में घूम रहे लोगों से पूछताछ के क्रम में पहले देवानंद यादव नामक युवक को गाड़ी पर बैठा लिया गया. जब हमलोगों ने पीछा करते हुए गाड़ी के आगे खड़ा होकर उन लोगों की गाड़ी रोकी, तो बोलेरो के आगे चल रहे बाइक पर सवार एक युवक ने पिस्टल से पैर में गोली मार दी.
यह भी पढ़े
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी