रघुनाथपुर के संदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया
श्रीनारद मीडिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाज़ार निवासी उभरते धावक संदीप कुमार यादव उर्फ़ छोटू ने बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025–2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया।
16 से 19 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में संदीप ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तीनों ही इवेंट में बेहतरीन शुरुआत, तेज रफ्तार और अंत तक संतुलित लय के बूते उन्होंने राज्यभर के दावेदारों को पछाड़ दिया।
ग्रामीण परिवेश से आने वाले संदीप, ओमप्रकाश यादव के पुत्र हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी मेहनत व लगन ने उन्हें राज्य स्तर पर मजबूत पहचान दिलाई है। संदीप का यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी वर्ष जुलाई में आयोजित 91वीं बिहार स्टेट जूनियर–सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी उन्होंने 60 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर पहली बार चर्चा बटोरी थी। कुछ ही महीनों में एक से तीन स्वर्ण पदक तक का सफर तय कर उन्होंने अपने खेल स्तर में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है।
संदीप की इस उपलब्धि से पूरे रघुनाथपुर समेत जिले में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और कोचों ने कहा कि संदीप के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने न केवल परिवार और गांव, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि संदीप इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो आने वाले समय में वे राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं।
उनकी जीत से ग्रामीण इलाके के युवक–युवतियों में उत्साह बढ़ा है। संदीप अब युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरे हैं।
यह भी पढ़े
21 नवम्बर 📜📞 विश्व हैलो दिवस (World Hello Day) 📞
21 नवम्बर 📜 📺 विश्व दूरदर्शन/टेलीविजन दिवस (World Television Day) पर विशेष
खींच दी है एक बड़ी लाइन, जिसे छोटा करना आसान नहीं!
राज्यपाल विधानसभा से पास बिलों को न लटकाएं-सुप्रीम कोर्ट
राज्यपाल या राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय नहीं किया जा सकता है- सुप्रीम कोर्ट


