सारण डीएम एवं एसएसपी ने माइनिंग टास्क फोर्स का किया समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण की संयुक्त अध्यक्षता में सारण पुलिस के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय, सारण में माइनिंग टास्क फोर्स से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं खनिज भंडारण की रोकथाम को लेकर अबतक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही, चिन्हित स्थलों पर नियमित निगरानी, संयुक्त छापेमारी, वाहन जांच तथा दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई करने, माइनिंग टास्क फोर्स की सक्रियता बढ़ाने तथा भविष्य में अवैध खनन से संबंधित किसी भी गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक का उद्देश्य जिले में खनन नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना एवं अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सदर अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिला स्थित सदर अस्पताल, सारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा आपातकालीन सेवाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने, चिकित्सीय सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सदर अस्पताल में विधि-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की दिए अहम निर्देश”
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार
पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

