नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, छपरा (बिहार):
“नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मकेर थाना पुलिस ने रेवा घाट के समीप नाकाबंदी के दौरान शराब से लदे एक दस चक्का ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई कुल 9546.84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस मामले में ट्रक चालक सह तस्कर राजस्थान के बाड़मेर जिले के शक्तिनगर निवासी राणा राम गोढ़ारा को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक के साथ-साथ दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मकेर थाना में मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है, जिसमें शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और शराब कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा
अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर निवासी राजू यादव की गोली मारकर हत्या
बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप


