असीम अवसरों की भूमि है सारण: डीएम 

असीम अवसरों की भूमि है सारण: डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इनवेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार)

 सारण जिला में निवेश के उद्देश्य से इन्वेस्टर मीट का सफलतापूर्वक आयोजन गुरुवार को प्रेक्षा गृह में जिला पदाधिकारी अमन समीर के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस मीट में लगभग 200 इन्वेस्टर्स ने शिरकत किया और विभिन्न तरह के उद्योग एवं व्यवसाय में पूंजी निवेश की अपनी इच्छा जताई. डीएम श्री समीर ने बिहार की औद्योगिक नीति के आलोक में निवेशकों को सभी आवश्यक मूलभूत सहूलियतें मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

 

उन्होंने बताया कि सारण जिला में निवेश हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, समृद्ध जल संसाधन एवं कच्चे माल की प्रचुरता है. यहां का वातावरण एकदम उपयुक्त एवं अनुकूल है, व्यवसायी यहां निवेश कर सफलतापूर्वक अपना उद्यम चला सकते हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की मजबूत औद्योगिक नीति जिसके अंतर्गत बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर नीति- 2022, बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022, भूमि आवंटन नीति 2022, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति-2020, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति -2016 से निवेशक लाभ उठा सकते हैं. श्री समीर ने बताया कि सारण जिला की कुल आबादी लगभग 55 लाख है जिसमे 54% आबादी 35 वर्ष से कम की है. नेपाल के बाजारों तथा नजदीकी राज्यों यथा यूपी,पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि सड़क मार्ग से छपरा सुगमता से जुड़ा हुआ है. मजबूत ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी और सक्रिय प्रशासन के सहयोग की सुविधा है.

इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित ‘वोकल फॉर लोकल’ पीएमएफएमई योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

इसके पश्चात अंत में प्रश्नोत्तर सत्र चला जिसमें विभिन्न उद्यमियों ने अनेक प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा. जिला पदाधिकारी ने उनकिंसभी जिज्ञासाओं को बारी-बारी से सुना रहा उन्हें संतोषजनक उत्तर दिए. इस इन्वेस्टर्स मीट से सभी निवेशक काफी संतुष्ट एवं प्रसन्नचित्त नजर आए. उन्होंने सारण जिला के विकास के प्रति इस तरह के औद्योगिक मीट को आगे भी जारी रखने की इच्छा प्रकट की.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ,सहायक समाहर्ता, प्रभारी उद्योग महाप्रबंधक मो.कमर आलम, प्रभारी जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, वरीय उपसमाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी व उपेंद्र ठाकुर तथा जिला के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!