सारण की खबरें :  छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स

सारण की खबरें :  छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा आज मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति, समाजसेवियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उद्देश्य पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करना और कानून-व्यवस्था में जनसहयोग सुनिश्चित करना रहा।

बैठक के उपरांत RAF द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री पुनीत कुमार भारद्वाज ने बताया कि RAF सीआरपीएफ की विशेष इकाई है, जो दंगों, भीड़ नियंत्रण और आपात परिस्थितियों में तुरंत कार्रवाई कर नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करती है।

 

 

बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रशासन संज्ञान लिया

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके माध्यम से यह दावा किया गया है कि पनिया बाबा (वैधजी) नामक व्यक्ति सारण जिले में लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता है। साथ ही कथित रूप से “जादुई पानी” बेचकर चमत्कारों के नाम पर धोखाधड़ी करता है तथा विशेष धर्म के आराध्यों को अपमानित करता है।

उक्त आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को उक्त मामले की गहनता से जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान में जांच की प्रक्रिया जारी है और तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उक्त मामले में एसडीओ द्वारा सभा आयोजन की अनुमति दिए जाने की बात सामने आयी है जिसमें विधि व्यवस्था संधारण के लिये फोर्स नियुक्ति का आदेश भी दिया गया था। पिछले बुधवार को मदारपुर, भेल्दी थाना एरिया में ये सभा आयोजित होनें की बात बताई गयी है। तत्काल प्रभाव से ऐसे सभा आयोजन पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रतिबन्ध लगाया जाता है। जाँच पश्चात् विधिसम्मत कार्रवाई की जाएंगी।

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और अफवाहों से दूर रहें। किसी भी प्रकार की संवेदनशील सूचना मिलने पर इसे नजदीकी थाना के साथ या फिर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 पर साझा करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें। कृप्या सूचना दें, सहयोग करें…..

 

 

अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

पुलिस महानिदेशक, पटना, बिहार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में सारण पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने, कांडों के निष्पादन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक शॉर्ट समीक्षा बैठक आयोजित की गई

बैठक में कांडों की प्रगति, कमियों एवं सुधारात्मक कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष बल देकर संबंधित को निर्देशित किया गया है।

शराब के परिवहन, भंडारण, एवं शराब तस्कर / कारोबारियों के विरूद्ध 15 दिनों के विशेष समकालिन महाअभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

लंबित वारंटों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

साम्प्रदायिक मामलों, पुलिस पर हमला, एस.सी./एस.टी. एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे संवेदनशील मामलों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला प्रवक्ता ने मरीजों के बीच बांटा फल और काटा केक

सिसवन की खबरें :  श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा अर्चना

रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”

बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव

निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

ईवीएम पर होगा उम्मीदवारों का रंगीन फोटो- चुनाव आयोग

बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव

आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव मोदी जी का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!