सारण की खबरें :  गरखा  डकैती कांड के  घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

सारण की खबरें :  गरखा  डकैती कांड के  घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि केवानी ग्राम में सुरेश मांझी के घर में घुस कर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जेवर एवं 01 लाख रूपये डकैती कर लेने की घटना कारित की गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

घटना स्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की गयी है। इस संबध में वादी फर्दब्यान के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-205/25, दिनांक 20.03.25, धारा-310(2) / 311 बी०एन०एस० दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा धटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु SIT टीम का गठन किया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

 

 

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

 

भेल्दी एवं अवतारनगर थानान्तर्गत कुल-1772.10 ली० विदेशी शराब बरामद कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

* दिनांक-19.03.25 को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिकअप छपरा से मुजफ्फरपुर की तरफ विदेशी शराब लेकर जा रहा है जो अभी भेल्दी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहुँचा होगा। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चाँदचक एनएच-72 के समीप सघन वाहन चेकिंग प्रारंभकिया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से कुल 1036.80 ली० विदेशी शराब बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-76/25,दिनांक-19.03.25,धारा-223/274/275 बीएनएस एवं 30 (ए)/32/36/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

* दिनांक-19.03.25 को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम बोधा छपरा के पास टोल टैक्स पर एक ट्रक में ड्राइवर सीट के पास तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ट्रक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये वाहन की तलाशी ली गयी । तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 673.92 विदेशी शराब बरामद कर पकड़ाये उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक 19.03.25. धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. सचिन कुमार, पिता- मुखलाल महतो, साकिन भेलवा, थाना मधुबन, जिला- मोतिहारी।
2. अंकित कुमार, पिता उपेन्द्र पटेल, साकिन भेलवा, थाना मधुबन, जिला- मोतिहारी।
3. आकाश कुमार, पिता रमेश राय, साकिन सबलपुर, थाना सोनपुर, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- 1. विदेशी शराब-1772.10 ली0, 2. पिकअप-01, 3. ट्रक-01, 4. मोबाइल-03, कश्मीरी लाल मिर्च- 07 बोरा
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं अवतारनगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।

यह भी पढ़े

दुनियाभर में बढ़ रहा सनातन का सम्मान, महायज्ञ में पहुंचे विदेशी यजमान

हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित

सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति

बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!