सारण पुलिस ने लूट एवं डकैती की योजना बना रहे चार अपराधकर्मियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
05 कांडों का किया गया खुलासा
इस दौरान अमनौर बैंक लूट का मुख्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के गरखा थाना को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधकर्मी ग्राम औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे छापामारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं तीन मोटरसाईकिल के साथ 1. सूरज कुमार, 2. बिकाश कुमार, 3. अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापामारी करते हुए दरियापुर थाना कांड सं0-591/25 में लुटी गई अपाची मोटर साईकिल, लुटी गई ब्रासलेट एवं गरखा थाना कांड सं0-716/25 में लुटी गई मोटर साईकिल, लुटी गई पर्स, लुटी गई मोबाईल तथा मुफस्सिल थाना कांड सं0-523/23 में लुटी गई मोबाईल भी बरामद किया गया है।
इस प्रकार सारण पुलिस द्वारा लूट/डकैती की योजना को विफल करते हुए विगत एक माह में घटित छपरा जिला में भिन्न-भिन्न थानों में (गरखा थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना एवं दरियापुर थाना) में घटित लूट/डकैती की घटना के कुल 05 कांडो का सफल उद्दभेदन किया गया तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा है। इनके निशानदेही पर एक और अभियुक्त मंगल कुमार उर्फ जानू जो अमनौर बैंक लुट काण्ड का मुख्य आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या-726/25 दिनांक-28.09.25 धारा-310 (4)/310(5)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. सूरज कुमार साह, पिता स्व० तारकेश्वर साह, सा०-मोबारकपुर, थाना-रिविलगंज, जिला सारण।
2. बिकाश कुमार, पिता परमेश्वर राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण।
3. अनिल कुमार, पिता पृथ्वी राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण।
4. मंगल कुमार उर्फ जानू, पिता-संतोष साह, सा०-मणिसिरसा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का अब तक का अपराधिक इतिहास :-
1. सूरज कुमार साह :-
1. दरियापुर थाना काण्ड संख्या-591/25, दिनांक-09.09.25, घारा-309 (4) बी.एन.एस. ।
2. मुफसिल थाना काण्ड संख्या-523/25, दिनांक 14.09.25, धारा-309 (4) बी.एन.एस. ।
3. मुफसिल थाना काण्ड संख्या-447/25, दिनांक-07.08.25, धारा-309 (4) बी.एन.एस. ।
4. गरखा थाना काण्ड संख्या-716/25, दिनांक-24.09.25, धारा-310 (2) बी.एन.एस.।
5. खैरा थाना काण्ड संख्या-204/25, दिनांक-28.09.25, धारा-309 (4) बी.एन.एस. ।
6. रिविलगंज थाना काण्ड संख्या-192/21, दिनांक-341/323/354/506/379/34 भा.द.वि.।
7. रिविलगंज थाना काण्ड संख्या-348/21, दिनांक-24.09.21, धारा-395/397 भा.द.वि. ।
2. बिकाश कुमार एवं अनिल कुमार :-
1. दरियापुर थाना काण्ड संख्या-591/25, दिनांक 09.09.25, धारा-309 (4) बी.एन.एस. ।
2. मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या-523/25 दिनांक 14.09.25, धारा-409 (4) बी.एन.एस. ।
3. गरखा थाना काण्ड संख्या-716/25 दिनांक 24.09.25, धारा-310 (2) बी.एन.एस. ।
4. खैरा थाना काण्ड संख्या 204/25 दिनांक-28.09.25. धारा-309 (4) बी.एन.एस.।
➤ जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-02. 2. गोली-02, 3. मोटरसाईकिल-05. 4. मोबाईल-06. 5. लोहे का फोल्डिंग चाकू-01. 6. लूटा गया वादी का आधारकार्ड, ए.टी.एम. कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र एवं ड्राईविंग लाईसेंस, 7. लूटा गया ब्रासलेट-01।
▶ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष गरखा / दरियापुर / खैरा थाना एवं DIU/ थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान में 91 वर्षों से सतत आयोजित हो रहा बंगाली परंपरा में महाभंडारा
जमुई पुलिस ने कुख्यात बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
सिसवन की खबरें : डीएम एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ
अमनौर में मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण
अमनौर में मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी