“सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जनसुनवाई हेतु आगंतुकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के लिए आज दिनांक-24.09.25, बुधवार को सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा भेल्दी थाना में जनसुनवाई की गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान जिलान्तर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने अनुमंडल अंतर्गत 01-01 थाने में जाकर 11 बजे पुर्वा0 से 01 बजे अपराहन तक कैम्प लगाकर जनता की समस्या को सुनकर इसका निष्पादन किया गया। जिसमें गरखा थाना में-01, मांझी थाना में 10, भेल्दी थाना में-07, डेरनी थाना में-04 एवं इसुआपुर थाना में-03 आवेदकों ने उपस्थित हो कर अपनी समस्या बताई, सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है, ताकि उन्हें अपनी शिकायतों के लिए जिला या अनुमंडल कार्यालय न जा ना पड़े।
यह भी पढ़े
एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
हिंदी साहित्य का शुक्ल पक्ष : छह महीनों में 30 लाख की रॉयल्टी