बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

विगत 36 घंटे में सारण पुलिस एवं CAPF टीम के संयुक्त अभियान में 12 शराब भट्ठी सहित 15700 ली0 अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, 504.48 ली० शराब जप्त, 05 गिरफ्तार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण, सेवन, कारोबार एवं कारोबारियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना पुलिस टीम तथा CAPF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया। इस छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 12 भट्ठी सहित लगभग 15700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान कुल-504.48 लीटर अवैध शराब (देशी शराब-296.60 ली०, विदेशी शराब-197.88 ली०, स्प्रीट-10 ली०) जप्त कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी तथा चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सारण पुलिस सुधिजनों से अपील करती है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406, या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  कचनार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

दरौली में भगवान चित्रगुप्त का कायस्थ बंधुओं ने किया धूमधाम से पूजा अर्चना

हर्षोल्लास के साथ की गई ज्ञान और बुद्धि के देवता चित्रगुप्त की पूजा

चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ 25 अक्टूबर शनिवार से, नहाय-खाय के साथ होगी शुरुआत। 

त्योहारों में रेलवे का यात्री प्रबंधन और हमारा समाज

असरानी जी आपकी हँसी हमारे समय का सबसे कोमल शोकगीत है

महिलाओं का चुनाव प्रचार गढ़ रहा नया समीकरण,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!