SBS कप 25/26 : सुपर ओवर मैच में गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे खेल मैदान में 25 दिसंबर दिन से T 20 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता SBS कप 2025/26 का शुभारंभ शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के बैनर तले हुआ है । रविवार को तीसरा लीग मैच झारखंड की रांची और गोपालगंज के बीच काफी रोमांचक खेला गया,खेल का निर्णय सुपर ओवर से हुआ।
खेल के प्रारंभ में गोपालगंज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किया, निर्धारित 20 ओवर के खेल में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर रांची ने 18.5 गेंद पर कुल 206 बनाया।जवाब में दूसरी पारी में गोपालगंज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। तब खेल समिति ने दोनों टीमों को एक एक ओवर का सुपर मैच खेलाकर निर्णय निकालने का फैसला लिया।
सुपर ओवर में गोपालगंज ने एक ओवर में एक विकेट के गंवाकर 21 रन बनाया तो जवाब में रांची एक ओवर में मात्र 12 रन ही बना पाई.इस तरह से गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल की तीसरी टीम बन गई।गोपालगंज के खिलाड़ी उत्कर्ष को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तीसरे लीग मैच का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
31 दिसम्बर को चौथा और आखिरी लीग मैच कोलकाता और सीवान के बीच होगा।
रन 10 विकेट गंवा कर बनाई। इसके जबाब में गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 206 रन बना कर मैच की टाई करा दिया। जिसके बाद एक ओवर की सुपर खेल दोनों टीम द्वारा खेली गई। जिनमें गोपालगंज ने एक ओवर यानी 6 गेंद पर एक विकेट खो कर 21 रन बनाए।वही रांची ने एक ओवर में यानी 6 गेंद पर 12 रन ही बना पाई जिसके साथ गोपालगंज की टीम ने 9 रन से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। इस खेल की आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा दोनों टीम की खेलाडियो से हाथ मिला कर उद्घाटन किया।
इस खेल की मैं ऑफ द मैच की पुरस्कार गोपालगंज की खेलाड़ी उत्कर्ष कुमार को संस्थान के सदस्यों द्वारा दी गई। वही खेल की एम्पायर राजेश यादव, उपकार सिंह , स्कोरर विकास चौहान, धर्मेंद्र यादव, कमेंट्री सुजीत कुमार निराला, की गई। उन्होंने बताया की चौथा लीग मैच सिवान बनाम कोलकत्ता के बीच 31 दिसम्बर 2025 को खेला जाएगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
आयोजन का अगला मैच 31 दिसंबर को चौथा और अंतिम लीग मैच,2 जनवरी को एकमात्र महिला मैच और 3 और 4 जनवरी को दो सेमीफाइनल मैच और सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह आयोजित है।
मौके पर शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश यादव, पूर्व मुखिया विश्वानाथ यादव उर्फ घुरा यादव, राधाकृष्ण मन्दिर हरनाथपुर पुजारी नरेंद्र दास, विमलेश प्रसाद मुखिया, देवेन्द्र तिवारी, अरविंद कुमार तिवारी, उपेंद्र कुमार तिवारी,नरेश मद्देशिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा
अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण


