देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी।
श्रीनारद, मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।

सीवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती एवं सीवान जिला का 53 वां स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह-सुबह बच्चों ने अपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर समाज में शिक्षा, राष्ट्रभक्ति और आदर्श चरित्र निर्माण का संदेश दिया।
प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने “जय हिंद”, “डॉ. राजेंद्र प्रसाद अमर रहें” तथा जागरूकता से जुड़े नारे लगाए। वहीं स्कूलों के आसपास का माहौल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
बच्चों ने विद्यालय की साफ सफाई की एवं समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
प्रभात फेरी के बाद विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन, संघर्ष और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
बगौरा के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक प्रवीण तिवारी ने कहा कि वे न केवल भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे, बल्कि स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय रही है। बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने और शिक्षा के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी ।
इसी क्रम में सिवान जिला का 53वां स्थापना दिवस भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला गठन के इतिहास, विकास यात्रा और महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद किया गया। विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि स्थापना दिवस हमें जिले की पहचान, गौरव और एकता को बनाए रखने का संदेश देता है। वहीं बच्चों में अपने जिले और देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है। पूरे दिन जिले भर में उल्लास और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला, जिससे दोनों कार्यक्रमों की भव्यता और अधिक बढ़ गई।


