*महावीरी विजयहाता में विद्यालय स्तरीय विज्ञान, गणित,संगणक मेला संपन्न*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विद्यालय स्तरीय गणित – विज्ञान – संगणक मेला – 2025 काफी धूमधाम से संपन्न हो गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव प्रो. शंभु गुप्ता, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, समिति की सदस्य शशिभूषण सिन्हा एवं वीरेंद्र प्रसाद तथा सीवान डायट के भौतिकी प्राध्यापक नागेन्द्र राय एवं महावीरी बरहन गोपाल के सचिव पारसनाथ सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने दीप-प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आगत अतिथियों का परिचय एवं सम्मान प्रभारी प्राचार्य डॉआशुतोष कुमार ने किया। उन्होंने भविष्य में विज्ञान की बढ़ती महत्ता एवं जीवन में इसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। महावीरी विजयहाता के विज्ञान विभाग के प्रमुख देवानंद श्रीवास्तव ने प्रस्तावना उद्बोधन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आगत अतिथियों के बीच से बने एक विशेषज्ञ पैनल ने घूम-घूमकर भैया-बहनों के द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन, पृच्छा एवं मूल्यांकन किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विधुशेखर प्रसाद सिंह एवं हरिराम शर्मा ने भी भैया बहनों का मूल्यांकन किया।अंत में उक्त अतिथिगणों के एक पैनल द्वारा परिणामों की घोषणा की गई। चयनित एवं सफल भैया-बहन क्रमशः प्रांत स्तरीय, क्षेत्र स्तरीय तथा अंत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षण प्रमुख सरोज मिश्र के अलावा विज्ञान विभाग के आचार्य सच्चिदानंद पांडेय, चंदन तिवारी, अमरेन्द्र कुमार, ज्योति साह, सुश्री अंकिता,सोमेन्द्र गुप्ता तथा रजनीश राज आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।