सोमवार से खुलेंगे बिहार के स्‍कूल-कॉलेज, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ऐसे होंगी क्‍लासेज़

सोमवार से खुलेंगे बिहार के स्‍कूल-कॉलेज, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ऐसे होंगी क्‍लासेज़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः

बिहार में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अल्‍टरनेट दिनों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे. 11वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स को स्कूलों में बुलाया जाएगा. सभी छात्रों और स्‍टाफ को निर्धारित COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. आधे छात्रों के लिए स्‍कूल एक दिन और बाकी आधे छात्रों के लिए अगले दिन लगेगा. इस तरह स्‍कूल, कॉलेजों में सोशल डिस्‍टेंसिंग रखी जा सकेगी

बिहार के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने हाल ही में घोषणा की कि शैक्षणिक संस्थानों को 12 जुलाई से फिर से खोला जाएगा. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. कई राज्य अब कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए स्कूल खोल रहे हैं.

इसके साथ ही हरियाणा राज्‍य ने भी कक्षा 9 से 12 के लिए स्‍कूलों को 16 जुलाई से खोलने का फैसला लिया है. स्‍टूडेंट्स माता-पिता की लिखित अनुमति के साथ ही स्‍कूल आ सकेंगे. इसी तरह, गुजरात ने भी 15 जुलाई, 2021 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है.

हाल ही में, 07 जुलाई को बिहार सरकार ने रेस्तरां, स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति देकर लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी है. जिम, क्लब और स्विमिंग पूल भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू हो रहे हैं. जहां तक शिक्षण संस्थानों की बात है तो सरकार ने कहा है कि छात्रों के टीकाकरण की जल्‍द विशेष व्‍यवस्‍था की जाएगी।

यह भी पढ़े

यहां के स्कूल में बच्चों को मुफ्त में दिया जाएगा कंडोम, 5वीं क्लास के बच्चों के लिए भी होगा उपलब्ध

बिहार में हाई स्पीड 4जी नेटवर्क वाले लगेंगे स्मार्ट मीटर , रिचार्ज कराएं व तुंरत बिजली पाएं

लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम बरामद

कितना खतरनाक है जीका वायरस, क्या है इसके लक्षण व बचाव के उपाय.

Leave a Reply

error: Content is protected !!