महावीरी विजयहाता में ‘विज्ञान मेला सप्ताह 2025 का धूमधाम से शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती :विद्या मंदिर, विजयहाता में संस्कृति ज्ञान परियोजना के अंतर्गत आयोजित ज्ञान-विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। ‘भारत में रासायनिकी के पिता’ माने जाने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं आविष्कारक प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में मनाए जा रहे इस विज्ञान सप्ताह में भैया-बहनों के लिए संभाषण, प्रश्नमंच, चित्रकला, मॉडल निर्माण तथा औषधीय पौधों के संग्रहण एवं रोपण सहित अनेक कार्यक्रम लिए जाने हैं।
महावीरी विद्यालय अपने भैया-बहनों में वैज्ञानिक अभिरुचि एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए ऐसे आयोजन करता आया है। आज उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीवान डाइट के प्राचार्य एवं भौतिकी व्याख्याता श्री नागेन्द्र राय थे। उनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती विद्यालयों के सिवान विभाग संयोजक प्रोफेसर रवीन्द्र पाठक, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह एवं समिति सदस्य सुभाष सिंह भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात वंदना संपन्न हुई। आगत अतिथियों का महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने परिचय कराया और उनका शॉल देकर सम्मान भी किया गया। विद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षक, आचार्य देवानंद श्रीवास्तव ने प्रस्तावना उद्बोधन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राय ने प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन एवं कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्रों का अपनी कमियों पर ध्यान न देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए आह्वान किया। प्रोफेसर रवीन्द्र पाठक ने भी भारतीय ज्ञान परंपरा की चर्चा करते हुए भैया-बहनों के बीच प्रेरक व्याख्यान दिया। महावीरी विजयहाता के प्राचार्य ने आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने किया। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के विज्ञान विभाग के सभी आचार्य बंधु-भगिनी की सक्रिय भागीदारी रही जिनमे हरिराम शर्मा,सच्चिदानन्द पाण्डेय, ज्योति साह, चंदन तिवारी, सिद्धिसागर मिश्र, सुश्री अंकिता प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें
“बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर” पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
बरबीघा में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार:लूट और धमकी के मामलों में थे वांछित, न्यायालय में किया गया पेश
7 साल पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से रघुनाथपुर में सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने की किया मांग
अब पूरे देश में होगा विशेष गहन पुनरीक्षण- चुनाव आयोग
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।
साझा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार उतार कर विपक्ष क्या देगा संदेश?
क्यों बदलते चले गए जगदीप धनखड़?
मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के सामने रखे प्रश्न