एसडीएम न्यायिक पिंडरा का हुआ तबादला, एसडीएम हटेगी कब ?

एसडीएम न्यायिक पिंडरा का हुआ तबादला, एसडीएम हटेगी कब ?

@ पत्रकार प्रेस क्लब ने पिंडरा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा है मुहिम

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

@ डीएम ने एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के पद पर किया तैनात

@ अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय कर्मवीर सिंह बने पिंडरा के एसडीएम न्यायिक

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पिंडरा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर तहसीलबार एसोसिएशन पिंडरा के अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तथा एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ महीनों से अधिवक्ता आंदोलन रत थे। अधिवक्ताओं के आंदोलन को धार पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जमकर दिया। इस आंदोलन को समाप्त कराने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार स्वयं पिंडरा तहसील पहुंच कर उन्होंने अधिवक्ताओं की सारी मांगों को मानते हुए अधिवक्ताओं को यह आश्वासन दिया था कि पहले एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह को स्थानांतरित किया जाएगा।

इसके बाद एसडीम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के कार्यों की समीक्षा एडीएम प्रशासन सप्ताह वार करेंगे। एडीएम की समीक्षा में यदि वह दोषी पाई जाती है तो उन्हें भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया जाएगा। डीएम ने अधिवक्ताओं से जो वादा किया था उसे वह निभाते हुए एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के पद पर स्थानांतरित कर दिया। वही अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय कर्मवीर सिंह को एसडीएम न्यायिक पिंडरा के पद पर नई तैनाती दे दी है। कर्मवीर सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। उक्त आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जारी किया है।

हर जुबा पर बस अब एक सवाल उठने लगी है कि गंभीर आरोपों से घिरी एसडीएम प्रतिभा मिश्रा का तबादला कब होगा ? वही इस मामले मे पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकारों ने आयुक्त के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपा था। इतना ही नहीं सैकड़ो पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर उन लोगों से भी कार्रवाई की मांग किया था। परंतु प्रतिभा के प्रभाव में कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताते चलें कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं की सारी मांगों को मान लिया था और अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया था कि 15 दिवस के अंदर यदि एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती हैं तो उनका तबादला कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एसडीएम प्रतिभा मिश्रा व न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपे थे। अपर जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह उपरोक्त अधिकारियों के कार्य प्रणाली की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसी बीच एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह को हटा दिया गया है। अब देखना यह है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के कार्यों की सही ढंग से समीक्षा करते हैं या खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!