मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अमित कुमार को उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा संदेश मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान पताही गांव निवासी संजीव कुमार राजन के रूप में हुई है।
डीएसपी टू टाउन विनीता सिन्हा ने बताया कि धमकी और रंगदारी से जुड़े संदेश मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह धमकी तब मिली, जब एसडीएम अमित कुमार अपने क्षेत्र में भ्रमण पर थे। फोन पर आए संदेश में धमकी और रंगदारी की बातें लिखी गई थीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फिलहाल पुलिस धमकी के पीछे की वजह और आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया