एसडीओ ने धार्मिक स्थलों की विवादित भूमियों का लिया जायजा,यथास्थिति बनाये रखने का दिया निर्देश

एसडीओ ने धार्मिक स्थलों की विवादित भूमियों का लिया जायजा,यथास्थिति बनाये रखने का दिया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भलुआं गांव स्थित गंगा बाबा की समाधि, छठ घाट और शिवमंदिर की जमीन विवाद के घेरे में

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में पहाड़पुर और भलुआं स्थित विवादित धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से वहि धार्मिक स्थलों की विवादित की जमीन जांच की। मंगलवार को दोनों धार्मिक स्थालों और उससे संबंधित जमीनों का स्थल निरीक्षण कर एसडीओ रामबाबू बैठा यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया।

जमीन के संबंध में एसडीओ श्री बैठा ने कहा कि पहाड़पुर बजरंगबली स्थित जमीन पर यथास्थिति बनी रहेगी। जब तक इस जमीन के कागजतों की जांच नहीं हो जाती है,तबतक कोई काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़पुर बजरंगबली मंदिर परिसर की जमीन को कुछ लोग हथियाना चाहते हैं। जबकि यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गांव के लोगों ने मंदिर के लिए दान में दी है।

उन्होंने कहा कि मिलाजुला कर भलुआं और पहाड़पुर दोनों जगहों का मामला कमोबेश एक जैसा है। अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि यह जमीन किनकी है, जांच होने के बाद पता चल सकेगा। एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि यह जमीन असल में किनकी है इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी । वहीं भलुआं गांव स्थित गंगा बाबा की समाधि, छठ घाट और शिवमंदिर की जमीन विवाद के घेरे में आ गया है।

एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि इसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी, तब तक छठ घाट का श्रीशोभिता यथास्थिति बना रहेगा। जो उखाडा गया है, उसको स्थानीय मुखिया द्वारा स्थापित किया जाएगा। इस पर आज से कोई भी नया कार्य नहीं किया जाएगा , तब तक जब तक यह साबित नहीं हो जाता है कि असल में धार्मिक स्थल की जमीन किसकी है? हालांकि गांव वालों को कहना है, कि यह जमीन गांव के लोगों द्वारा दान में दी गयी है।

वहीं दूसरे पक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यह उनकी निजी जमीन है,जिस पर वे अपनी निजी जमीन में इसका घेराबंदी कर आ रहे हैं।

इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह चुन्नू, बृजकिशोर सिंह, जयकिशोर सिंह अभिषेक सिंह,अशोक मिश्र, अमरीश मिश्र, ललिता सिंह, पप्पू कुमार, किशोर सिंह,नीरज सिंह,भोलू तिवारी आदि उपस्थित थे।

वहीं पहाड़पुर गांव में,रवींद्र पांडेय,सीताराम मांझी, अशोक मिश्र, ,पूजारी अजीत मिश्र,उपेंद्र साह, सुनील मिश्र, राजू मिश्र, ,शंकर यादव उपेंद्र शाह,ओमप्रकाश पांडेय श्रीभगवान पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में बम ब्लास्ट, पांच जिंदा बम और दो कारतूस पुलिस ने किया बरामद.

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी,बिहार की पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.

बिहार में मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया.

आगलगी में तीन झाेपड़ी के घर जलकर खाक  

Leave a Reply

error: Content is protected !!