पीलीभीत में 10 लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश

पीलीभीत में 10 लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश

कई जगह लगे पोस्टर,पंजाब में हुई वारदात से है लिंक

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के पूरनपुर क्षेत्र में कोरोना काल में क‌ई महीनों तक प्रधान के घर रहने वाला 10 लाख का इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू का एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पोस्टर जारी किया।पूरनपुर कोतवाली गेट के पास और अन्य कई स्थानों पर पोस्टर लगा है।पोस्टर में कुलवीर को 10 लाख रुपये के इनामी होने और सूचना देने के लिए पता और मोबाइल नंबर अंकित है।आतंकी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 

बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर जिली की कालानौर थाने की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को बीते साल 23 दिसंबर की सुबह पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने हरदोई ब्रांच की नहर पटरी पर मुठभेड़ में मार गिराया था।इसके बाद पड़ताल के दौरान तीनों आतंकियों को पूरनपुर भेजने के मामले में एएनआई के 10 लाख रुपये के इनामी आतंकी कुलबीर सिंह सिद्धू का नाम प्रकाश में आया था।गजरौला जप्ती के जसपाल सिंह सनी ने तीनों आतंकियों को नगर के हरजी होटल में ठहराया था।

 

पूरनपुर में क‌ई माह तक रहा था सिद्धू

कुलवीर सिंह सिद्धू ने ही तीनों आतंकियों को फर्जी आधार कार्ड पर ठहराया गया था।पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल सिंह सनी को जेल भेजा था।जांच में पाया गया कि एनआईए का 10 लाख रुपये का इनामी कुलवीर सिंह सिद्धू कोरोना काल में कई महीनों तक पूरनपुर और क्षेत्र के गांवों में रुका था।कई युवकों से कुलवीर के संबंध भी हो गए थे।हालांकि बताया जा रहा है कि कुलवीर इंग्लैंड भाग गया है।

 

अलर्ट हुई एन‌आईए और खुफिया एजेंसियां

10 लाख का इनामी आतंकी का कई दिनों तक पीलीभीत जिले में रहने की जानकारी पर एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं।कई दिनों तक पूरनपुर क्षेत्र में डेरा डालकर आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की जानकारी जुटाई थी।सिद्धू अब तक पुलिस और एनआईए के हाथ नहीं लग सका है।अब पूरनपुर में कुलवीर की तलाश में पोस्टर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : डॉक्टर आदित्य ने UPSC में 545 वां रैंक लाकर जिले का नाम किया रौशन

सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा

विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!