शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारीः सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (आई ए एस) सामान्य प्रेक्षक, 105-सिवान विधानसभा क्षेत्र 

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारीः सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (आई ए एस) सामान्य प्रेक्षक, 105-सिवान विधानसभा क्षेत्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त 105-सिवान विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश 105-सिवान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (आई ए एस)  के द्वारा दिया गया।
*सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं- सामान्य प्रेक्षक*
सेक्टर पदाधिकारी का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें 105- सिवान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने सेक्टर पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी गण को बैठक में कहा।
*. सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं तथा क्षेत्र में आप ही भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की आंखऔर कान हैं* ।
*वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान*
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सबसे पहले आपको वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करनी है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न मापदंड को विस्तार से बताया गया। कहा गया कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी से प्रश्न पूछ कर उनकी तैयारी की भी समीक्षा सामान्य प्रेक्षक के द्वारा की गई।
सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गतआने वाले मतदान केंन्द्रों का भ्रमण करते जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ए एम एफ और पहुंच पथ की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। अपने क्षेत्र के इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।
प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि इसके आधार पर ही कार्रवाई होती है और अर्द्धसैनिक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है।
105- विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अपर समाहर्ता सिवान ने अपने संबोधन में कहा कि आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आपको मॉडल कोड आफ कंडक्ट की पूर्ण जानकारी है। ताकि क्षेत्र में उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।
*निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति*
प्रेक्षक महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करने के लिए सेक्टर पदाधिकारी प्रथम आधार होते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व आप सभी को मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ एंड ऑर्डर का संधारण भी आपकी जिम्मेदारी होती है।
*उन्होंने क्या करें और क्या ना करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।*
बताया गया कि ईवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होना है।
पोल्ड ईवीएम के वज्रगृह में जमा होने और आपको मिले रिजर्व ईवीएम आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना भी आपकी जवाबदेही है।
*आपको ईवीएम का परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए* ।
चुनाव वाले दिन चुनाव समाप्ति तक सभी कार्यों को बेहद सूक्षमता से समझाया गया। उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। प्रेषक महोदया के द्वारा प्रश्न पूछ कर तैयारी की जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दायित्व निर्वहन में किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं है।

यह भी पढ़े

एकमा में रंगोली बनाकर, दीपक जलाकर व कैंडल मार्च से मतदान हेतु फैलाई जागरूकता

सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

आने वाला पांच साल बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाएगा – मंगल पांडेय

भोजपुरी के स्टार अभिनेता पवन सिंह अमनौर में मचाया धमाल

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!