बगौरा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार ।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित सभी प्रखंडाधीन संकुल संसाधन केंन्द्रो पर तीन दिवसीय मसाल 2024 खेल प्रतियोगिता का समापन 24 मई शनिवार को हुआ।
दारौंदा प्रखंडाधीन CRC लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय स इंटर कॉलेज बगौरा के खेल परिसर में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संकुल समन्वयक श्री प्रवीण तिवारी व संकुल संचालक ने संयुक्त रूप से किया ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, फुटबॉल,साईकिलिंग व लॉन्ग जम्प आदि में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अलग-अलग स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन प्रखंड स्तर के लिए किया गया।
प्रतियोगिता समापन पश्चात विविध खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बगौरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरन यादव, संकुल समन्वयक प्रवीण तिवारी, संकुल संचालक, खेल शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बीरन यादव जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बगौरा CRC के जो छात्र/ छात्राएं BRC स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें साईकिल देकर सम्मानित किया जायेगा।
वही कार्यक्रम में संकुल समन्वयक प्रवीण तिवारी जी सम्बोधित करते हुए कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता हैं तथा बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने में सहायक होती हैं और उन्हें बड़े स्तर पर मंच मिलने का अवसर प्राप्त होता हैं।