नहीं रहे सीवान जिला के वरिष्‍ठ पत्रकार बुद्धदेव तिवारी 

नहीं रहे सीवान जिला के वरिष्‍ठ पत्रकार बुद्धदेव तिवारी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के वरिष्‍ठ पत्रकार भगवानपुर प्रखंड के चोरौली गांव निवासी बुद्धदेव तिवारी उर्फ दयाशंकर तिवारी का बुधवार की दोपहर में निधन हो गया। श्री तिवारी दैनिग जागरण सीवान के बसंतपुर से समाचार संकलन का कार्य वर्तमान समय में भी कर रहे थे। बताया जाता है कि 75 वर्षीय श्री तिवारी सुबह में स्‍वस्‍थ्‍य थे, नित्‍य के भांति अपने नियत समय पर भोजन किया और भोजन करने के बाद आराम करने लगे। दोपहर 12 बजे के बाद उनका अचानक तबीयत बिगड़ने लगा। इसी दौरान  उन्‍होंने इस नश्‍वर शरीर को त्‍याग कर अनंत यात्रा पर चले गये। वे अपने पीछे तीन पुत्रों  एवं एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।

बताया जाता है कि दयाशंकर तिवारी उर्फ बुद्धदेव तिवारी पोस्‍टमास्‍टर से वर्ष 2014 में सेवा निवृत हुए थे। सेवा निवृत होने के बाद भी वे सक्रिय रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते रहे। वर्ष 2019 में उनकी पत्‍नी  कुंती देवी का स्‍वर्गावास हो गया। इनके तीन पुत्रों में नागेंद्र तिवारी, देवेंद्र तिवारी, मनंजय तिवारी, पुत्री निकी  देवी के पुत्र पुत्रियां है। उनकी निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके घर जाकर समाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता पीडित परिवार को ढाढस दिए।

परिजनों ने बताया कि बढ़ पुत्र सील्‍लीगुढी में है गुरूवार की सुबह आएंगे उसके पश्‍चात अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। उनके निधन पर श्रीनारद मीडिया परिवार शोकाकुल है। ईश्‍वर से उनके आत्‍मा को अपने चरणों में स्‍थान देने की प्रार्थना करता है। शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने वालों में वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सुभाष्‍कर पांडेय, डा0 अशोक प्रियमंबद, डा0 विजय पांडेय, डा0 राजेश पांडेय, डा0 राकेश कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, प्रसेनजीत चौरसिया, अमित पांडेय आदि शामिल है।

यह भी पढ़े

मधेपुरा में थाना प्रभारी गिरफ्तार, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए

‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’ 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर चिरांद में एक दर्जन टीबी मरीजों के बीच किया गया पोषाहार वितरण 

अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

जीएसटी स्‍लैब कम होने से सामान्‍य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक

सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!