
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कोपा एवं दाउदपुर थाने का किया गया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार)::
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कोपा एवं दाउदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना रखरखाव, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।
सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि अगर थाना के कार्य प्रणाली में कोई विसंगति या लापरवाही पायी जाती है तो तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित करें।
यह भी पढ़े
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?
पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात
जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल