स्कूल बस और ट्रक के आमने-सामने टक्कर में कई बच्चें घायल
अमनौर – सोनहो मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
गुरुवार की सुबह अमनौर–सुनोहो एसएच-73 मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। खोरी पाकर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से करीब 100 मीटर की दूरी पर हिमालयान इंटरनेशनल स्कूल, परसा की बच्चों से भरी बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
हादसे के समय बस में करीब बीस बच्चें सवार थे, जिसमें कई बच्चें घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अमनौर, बिशुनपुरा, लच्ची सहित आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रहा था। जैसे ही वाहन अमनौर पोखरा से आगे बढ़ा और खोरी पाकर गोविंद भारत पेट्रोलियम पंप पार किया, तभी सामने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद दोनों वाहन चालकों ने मौके से फरार हो गये। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सूचना मिलते ही अमनौर थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बस चालक धीमी गति से वाहन चला रहा होता तो बड़ा हादसा टल सकता था।
यह भी पढ़े
प्रदोष और शिवरात्रि व्रत 19 सितंबर शुक्रवार को श्रद्धा, भाव से मनाया जायेगा
SBI बैंक में बड़ी लूट, 58 किलो सोना और 8 करोड़ कैश के साथ लुटेरे फरार
SDM ऑफिस का चपरासी घूस लेते गिरफ्तार, 1.60 लाख के साथ निगरानी ने पकड़ा
बिहार के 16 लाख श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ ट्रांसफर, विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश कुमार का तोहफा