शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शिवहर जिला में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शिवहर एसपी के निर्देश पर जग- जगह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह बताया कि नगर थाना पुलिस ने शहर के नबाब हाई स्कूल के पास वाहन चेकिंग चलाया गया।
पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा। जब पुलिस ने बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली तब एक युवक फरार हो गया। वही दूसरे युवक की तलाशी के दौरान हथियार के साथ एक अभियुक्त उकनी निवासी सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मौके पर इंस्पेक्टर मंजर आलम, दरोगा श्यामलाल कुमार व अन्य मौजूद।
यह भी पढ़े
कलुआही में गैस एजेंसी लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद
औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?
मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी