राष्ट्र को मजबूत करने की भावना से ही शिक्षा के क्षेत्र में श्री जयराम संस्थाएं काम कर रही हैं : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

राष्ट्र को मजबूत करने की भावना से ही शिक्षा के क्षेत्र में श्री जयराम संस्थाएं काम कर रही हैं : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल के प्रथम नव शिक्षा सत्र प्रारम्भ करने पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से शुभकामनाएं दी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का मानना है कि राष्ट्र एवं समाज की मजबूती तथा विकास के लिए अच्छी शिक्षा होना जरूरी है। अच्छी आधुनिक शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार, नैतिकता एवं आदर्श भी होने चाहिए। इसी उद्देश्य से सीबीएसई में लगातार देश के श्रेष्ठ स्कूलों में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले उत्तराखंड के ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल की भांति ही कुरुक्षेत्र के निवारसी में अत्याधुनिक इंटरनैशनल सुविधाओं से युक्त डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल की स्थापना की गई है।

निवारसी में डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल के प्रथम नव शिक्षा सत्र प्रारम्भ अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, दिल्ली से ट्रस्टी राजेन्द्र गुप्ता, ऋषिकेश से विनोद अग्रवाल, ओपी बागला, अशोक शर्मा, दिल्ली से गोयल परिवार के विजेन्द्र गोयल, अंकिता गोयल, महंत महेश मुनि, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, सुशील बंसल, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीमा प्रताप सिंह इत्यादि सहित जयराम संस्थाओं के ट्रस्टी गण मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्कूल में नव प्रवेश लेने वाले बच्चों के बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। हवन यज्ञ के उपरांत विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूज्य गुरु ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की भव्य मूर्ति का अनावरण भी किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि ब्रह्मलीन गुरु देवेंद्र स्वरूप की देन है तथा परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का श्रेष्ठ मार्गदर्शन है कि कुरुक्षेत्र में ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में श्री जयराम संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। अब ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कुरुक्षेत्र में डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल के नाम से कुरुक्षेत्र में एक बहुत बड़े स्कूल की स्थापना की है और कुरुक्षेत्र का यह स्कूल डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल ऋषिकेश की भांति ही देश में नाम रोशन करेगा। सुभाष सुधा ने इस मौके पर हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी शुभकामनाएं दी।


श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि उनका तथा उनके गुरु ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी का यहां के लोगों से हमेशा ही लगाव रहा है। यहां लोगों के लगाव से प्रेरित होकर ही निवारसी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा हासिल होगी कि जीवन में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचकर देश का भी नाम रोशन करेंगे।

ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि किसान जिस प्रकार अपनी अच्छी फसल खुश होता है उसी प्रकार बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आईएएस, आईपीएस, कर्नल, ब्रिगेडियर, डाक्टर व वैज्ञानिक बनते हैं तो माता पिता को खुशी होती है। उन्होंने कहा कि जयराम संस्थाओं का लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का लक्ष्य रहता है। अच्छी शिक्षा ही देश एवं समाज को मजबूत करती है। बच्चों की अच्छी शिक्षा से ही देश विकास कर सकता है।

परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि बच्चों में नैतिकता, अच्छे आदर्श, धार्मिक भावना एवं राष्ट्र को मजबूत करने की भावना हो इसी उद्देश्य में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी संस्थाएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि थोड़े समय में डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो अभिभावक अपने बच्चों के लिए चाहते हैं। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल की शुरुआत यज्ञ से की गई है। यज्ञ से पॉजिटिव तरंगों का प्रवाह होता है। यज्ञ भगवान विष्णु का ही रूप है। यज्ञ के माध्यम से ही शिक्षा रूपी अनुष्ठान से कल्याण का संकल्प लिया है।

प्रिंसिपल रेणु राघव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते कहा कि डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल का बच्चों अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन शिक्षा देने का प्रयास होगा। शिक्षा ही बच्चे के जीवन में विकास एवं उपलब्धियां हासिल करने का श्रेष्ठ माध्यम है। डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल बहुत जल्द प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने किया। कार्यक्रम में जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टी श्रवण गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, केके कौशिक एडवोकेट, कुलवंत सैनी, खरैती लाल सिंगला, ईश्वर गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, पवन गर्ग, टेक सिंह लोहार माजरा, विनीत गर्ग, सुशील कंसल, यशपाल राणा, प्रवेश राणा, अशोक गर्ग, रजनीश गुप्ता, राजेश वधवा, विनोद शर्मा, प्रमोद कौशिक, रूप राम, निवारसी, बन, ब्राहन एवं अन्य गांवों के सरपंच,

डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अरुण सैनी, कोऑर्डिनेटर रश्मि गौतम, कमल मलिक, जयराम शिक्षण संस्थानों के निदेशक एसएन गुप्ता, जयराम महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, जयराम बीएड कालेज की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद, पोलिटेक्निक कालेज की प्राचार्या मनप्रीत, श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अंजू अग्रवाल, जयराम सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार, जयराम विद्यापीठ के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज, आचार्य प्रतीक शर्मा, अरविंद सिंघल एडवोकेट, केसी रंगा, हरि सिंह, डा. अजय गोयल, डा. श्रेया, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, हरप्रीत चीमा इत्यादि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!