रघुनाथपुर में सोमवार को निकलेगा श्रीराम जी की बारात

रघुनाथपुर में सोमवार को निकलेगा श्रीराम जी की बारात

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में कल सोमवार की शाम को हाथी,घोड़े,ढोल नगाड़ों,दर्जनों झांकियों के साथ निकलेगा श्रीराम जी की बारात.

श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के बैनर तले जाति धर्म से ऊपर हजारों रामभक्तो के साथ श्रीराम जी की बारात निकाली जाएगी।इस आशय की जानकारी संस्थान द्वारा दी गई।

मालूम हो कि बीते 30 मार्च से कलश यात्रा के साथ ही शहीद मैदान में नव दिवसीय रामनवमी का मेला लगा है जिसमें दूर दराज से सैकड़ों गाड़ियों के साथ हजारों श्रद्धालु रोज पहुंचकर टॉवर झूला, नाव झूला,वैष्णो माता का गुफा इत्यादि से मेले का आनंद उठा रहे है।

यह भी पढ़े

सीवान में प्रेम  सौह्रार्द के बीच शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ श्रीराम शोभा यात्रा

जागरूकता से ही संभव है नशामुक्ति : मदर फाउंडेशन

ज्योतिषाचार्य राकेश झा को मिला शिक्षा रत्न सम्मान

Leave a Reply

error: Content is protected !!