प्रयागराज के माघ मेले में श्री साहेब बाबा सेवा शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

प्रयागराज के माघ मेले में श्री साहेब बाबा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है,जो माघ मेले के अंत तक चलेगा।प्रखंड के ग्यासपुर स्थित साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं को भोजन, पेयजल, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
महाराज जी ने बताया कि श्री साहेब बाबा धाम की ओर से यह सेवा शिविर पिछले कई वर्षों से आयोजित कि जा रही है ।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा शिविर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
महाराज जी ने बताया कि सेवा शिविर के आयोजन में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है और वे भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सेवा शिविर के माध्यम से लोगों को श्री साहब बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनका जीवन सुखी होगा।
यह भी पढ़े
हिंदी समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक शक्ति है — सुनील अम्बेकर
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ब्रजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई-सुरेंद्र सिंह
प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा
कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
13 को माघ मेला प्रयागराज में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य
योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा
पुलिस के अच्छे कामों की सराहना से बढ़ता है मनोबल – पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल
सिधवलिया की खबरें : एमडीएम व विद्यालय विकास राशि की फर्जी निकासी का आरोप

