इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
टीम इंडिया के नये युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. गिल ने इंग्लैंड के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही सेना (SENA) देश में वह सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने वास्तव में एक विशेष प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर टेस्ट में एक शानदार रिकॉर्ड हासिल किया. गिल से पहले बतौर कप्तान अहजरुद्दीन ने 1990 में 192 रन बनाए थे.
सचिन-विराट का रिकॉर्ड टूटा
गिल अब दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान की लिस्ट में पटौदी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
23 वर्ष 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में दोहरा शतक
7 – विराट कोहली
1 – एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शुभमन गिल
यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी टेस्ट में बनाया गया दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले 2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे. गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में लॉर्ड्स में तिलकरत्ने दिलशान द्वारा बनाया गया 193 रन था. गिल ने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी पारी में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया, जो सुनील गावस्कर (205 बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 1978) के साथ भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक है. गिल राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के साथ इंग्लैंड में टेस्ट में 200 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बन गए हैं.
500 के पार पहुंची टीम इंडिया
यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा 2019 के बाद पहली बार दोहरा शतक है. इससे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में दोहरा शतक जड़ा था. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने कहा कि वह भारत के कप्तान शुभमन गिल की पहले दिन की नाबाद 114 रन की पारी से प्रभावित हैं और उन्होंने इसे ‘शानदार’ और ‘ठोस’ बताया. गिल ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त होने के बाद से दो मैचों में दूसरा शतक लगाया, जिससे मेहमान टीम ने पहले दिन 85 ओवर में 310/5 रन बनाए. उन्होंने और रवींद्र जडेजा (जो 41 रन बनाकर नाबाद थे) ने छठे विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी भी की. टीम इंडिया ने गिल के दोहरे शतक के दम पर दूसरे दिन लंच के बाद 500 रन के स्कोर को पार पहुंच गया.