सिधवलिया की खबरें : लापता कांग्रेस एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह हाजीपुर से बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लापता कांग्रेस एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह को बैशाली जिले के हाजीपुर में पुलिस ने बरामद कर लिया है l लापता होने का आवेदन उनके भाई पाटलिपुत्र थाना, पटना में देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी l महम्मदपुर थाने क्षेत्र के करसघाट गांव के मीनू कुमार ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि उनका भाई व एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह 8 साल से इंद्रपुरी पटना ने रहते हैं l 11 अगस्त को वे पाटलिपुत्रा के द प्लाजा होटल में रह रहे अपने मित्र विपिन कुमार से मिलने गए तथा 12 अगस्त को अपने घर करसघाट जाने की बात कह कर चल दिए l
परंतु वे अभी तक घर नहीं पहुंचे l काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पत्ता नहीं चला l मीनू कुमार ने पाटलिपुत्र थाने में लापता होने का आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है l पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र नेता को बैशाली जिले के हाजीपुर में बरामद कर लिया है l बरामदगी की खबर सुन कर परिजनों में खुशी की लहर जगी है एवं पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है l
बघवार में मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बघवार गांव में एक व्यक्ति को उसी गांव के एक व्यक्ति ने आपसी मामलों में मारपीट कर घायल कर दिया l
पुलिस ने मारपीट की प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि बघवार के संतोष हाजरा को उसी गांव के कुंदन सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया,जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
दरियापुर प्रखंड में 125 यूनिट बिजली फ्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
क्या निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता अनिवार्य है?
यह मतदाताओं को सुविधा देने का एक कदम है-सुप्रीम कोर्ट
दानापुर रेल मंडल में कार्रवाई के दौरान 13 लोग गिरफ्तार, 4.16 लाख की शराब जब्त
बिहार में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन मोटेशन के बदले मांगे थे 1.70 लाख