सिधवलिया की खबरें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l जागरूकता रैली स्वास्थ्य केंद्र से कबीरपुर, बुचेया कलीटोला,मठिया, मिल गेट स्टेशन चौक सहित कई स्थानों पर निकालकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया गया l
मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रैली के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित कर आगामी चुनाव में चढ़ बढ कर भाग लेने की अपील की गई l
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और हर नागरिक को वोट देने का अधिकार नहीं खोना चाहिए क्योंकि यह देश के भविष्य की दिशा देता है l
इसलिए इस दिन अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचकर और दूसरे मतदाता को भी साथ लाकर वोट दिलाएंगे l जागरूकता में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आशा की भूमिका अहम रहीं l
शराब के नशे में दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाना की टीम ने थाने क्षेत्र के अमरपुरा और रमपुरवा गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में अमरपुरा के नरेश मांझी और रमपुरवा के नीरज प्रसाद को गिरफ्तार के न्यायालय में भेज दिया गया l
पुलिस ने छापेमारी कर आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विधान सभा चुनाव एवं आचार संहिता के मद्देनजर सिधवलिया थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शराब माफियाओं एवं अन्य आपराधिक मामलों से जुड़ने वाले फरार आठ लोगों को गिरफ्तार किया l
थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि शराब बेचने एवं अन्य आपराधिक मामलों में नामजद फरार आरोपियों में बुचेया के देवेंद्र महतो,हसनपुर के सर्वेश श्रीवास्तव और अजय सहनी लड़ौली के कमलेश साह,आमोद प्रसाद और ऋषि कुमार तथा बिशनपुरा के कृष्णा साह और दिलीप साह को धारा 129 के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
130 मतदान केंद्रों पर लगभग 97 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
आगामी विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है l चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के कुल 130 मतदान केंद्रों पर लगभग 97 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे ।
जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 53 हजार एवं महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 44 हजार के करीब होगी l
सिधवलिया प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी मंजय कुमार ने बताया कि 130 मतदान केंद्रों में 115 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं 56 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं जिसमें 13 सेक्टर बनाए गए हैं l उन्होंने बताया कि आगामी प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सारण जिला पश्चिमी भाजपा अध्यक्ष का निधन
करूर भगदड़ की CBI जांच होगी-सुप्रीम कोर्ट
बिहार चुनाव से पहले फंस गये लालू- तेजस्वी, बढ़ गई परेशानी
डॉ. हरेंद्र सिंह को बिहार राज्य जूनियर रेडक्रॉस के प्रदेश समन्वयक बनाए जाने पर हुए सम्मानित
तितरा बंगरा में सड़क हादसे में मृत दो छात्रों के परिजनाें से मिले समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार


