सिधवलिया की खबरें : भगवान धन के नहीं भाव के होते हैं भूखे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भगवान धन के नहीं भाव के भूखे होते हैं सच्चे हृदय से भगवान को याद करने पर भगवान स्वयं प्रकट हो भक्तों के कष्ट का निवारण करते हैं ।उक्त बातें कथा वाचिका सुश्री शशि प्रभा ने जलालपुर में आयोजित महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कही ।
उन्होंने कहा कि गंडक नदी के तट पर जब ग्राह ने गज को पकड़ लिया तो निश्चल भाव से गज ने भगवान का सुमिरन किया था तो भगवान स्वयं प्रकट हो ग्राह से गज की रक्षा किया था ।वही भाव में ही भगवान ने शबुरी के जूठे बेर खाए और दुर्योधन के छप्पन भोग को ठुकरा कर विदुर के घर बिंदुरानी के हाथों बने साग खाया था ।
भाव में ही उन्होंने नन्हे भक्त प्रह्लाद के पुकारने पर भगवान ने नरसिंह अवतार लिया और हिरणकश्यप का वध किया था। भक्त के वश में है भगवान। भक्त बिन बिना कुछ भी नहीं है, भक्तों में बसते हैं इनके प्राण। गीत पर श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया गुड्डू सिंह ने की । वहीं इसकी शुरुआत ढूंनमून बाबा ने कथा वाचिका को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया।
प्रशासनिक स्वीकृति के 9 वर्ष बाद भी सिधवलिया के बुचेया पंचायत में नहीं खुला स्कूल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रशासनिक स्वीकृति के 9 वर्ष बाद भी सिधवलिया के बुचेया पंचायत में नहीं खुला स्कूल। हाल शिक्षा विभाग का ।शिक्षा विभाग की माने तो इसकी स्वीकृति 2013 में ही हुई थी। जिसमें लोहिजरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर ,काशीटेंगराही पंचायत के काशीटेंगराही प्राथमिक विद्यालय और बुचेया पंचायत में कविराज टोला में प्राथमिक स्कूल खोलने की स्वीकृति मिली थी। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद दो पंचायत लोहिजरा और काशीटेंगराही पंचायत में तो स्कूल खुल गया ।किंतु बुचेया पंचायत में अभी तक स्कूल नहीं खुल सका है ।जिस कारण कविराज टोला के लोगों में विभाग के प्रति क्षोभ व्याप्त है ।वैसे इसको लेकर वर्तमान प्रखंड उपप्रमुख रंभा देवी ने पहली पंचायत समिति की बैठक में आवाज भी उठाई थी।
शादी की नियत से शादीशुदा महिला को किया गायब
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहीजरा गांव से शादीशुदा एक महिला को शादी की नियत से गायब कर दिए जाने की सूचना वहै ।इस मामले में गायब महिला की मां पूनम देवी ने सिधवलिया थाने में अपने ही गांव
के सौरभ कुमार प्रभात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में पूनम देवी ने कहा है कि मेरी बेटी रत्ना की शादी 1 वर्ष पूर्व सिवान जिला बसंतपुर थाना के सिंदूरखा गांव में हुई थी ।
शादी के एक वर्ष बाद बेटी ससुराल से मायके आई थी। इसी दौरान मायके का युवक सौरभ कुमार प्रभात शादी का झांसा देकर मेरी बेटी को गायब कर दिया ।घर से गायब हुई महिला अपने मायके से साढ़े चार चार लाख रुपए का जेवर और चार लाख 65 हजार नगदी रुपए भी लेकर फरार हो गई है ।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के प्राथमिकी अभियुक्त सौरभ कुमार प्रभात को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया वहीं पुलिस गायब महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के लाल पंजाब में लहराया झंडा, आप की टिकट पर विजय प्रताप कुँवर अमृतसर उतरी के बने विधायक
फूटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में महाराजगंज की टीम पचरुखी से 1-0 से विजयी
मशरक में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,चार घायल