सिधवलिया की खबरें : स्कॉर्पियो से 479.34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
वाहन जांच के दौरान सिधवलिया थाने क्षेत्र के डेहा सुपौली गांव के पास एन एच 27 पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 479.34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया तथा स्कॉर्पियो को जप्त कर थाने लाई l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि डेहा सुपौली पंचायत भवन के पास वाहन जांच की जा रही थी कि एक स्कॉर्पियो से अधिक मात्रा में शराब बरामद हुई l परंतु स्कॉर्पियो सवार आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए l
आठ लोगों ने मारपीट आभूषण और नगदी छीना
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर गांव में बाबुनंद राय के पुत्र को उसी गांव के आठ लोगों ने मारपीट किया तथा सोने का चैन तथा 5 हजार रुपए छीन लिए,जिसका बाबुनंद राय के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि जलालपुर के बाबुनंद राय के पुत्र शैलेन्द्र को उसी गांव के विशाल, एमपी,वकील राय, संतोष,उदय,चंदन नागेन्द्र राय और सूरज राय ने शारदा मोड़ पर मारपीट किया और 5 हजार रूपए और सोने का चैन छीन लिए l पुलिस ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
गाय चरा रहे एक किशोर की ठनका गिरने से मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौआ गांव के चेवर में गाय चरा रहे एक किशोर की मौत ठनका गिरने से मौके पर ही हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर सदौआ के ललन राय का चौदह वर्षीय पुत्र रवि कुमार चेवर में गाय चरा रहा था कि उसके पास ठनका गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं, किशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
यह भी पढ़े
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक
मशरक की खबरें : सड़क का अतिक्रमण सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण
निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ
देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक
राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह